कामगारो को समान काम समान वेतन दिलायेगा शिवसेना : संतोष यदु
पोल्ट्री फार्म में युनियन पदाधिकारीयो का किया गया चयन
बलौदाबाजार / Khabar-bhatapara.in:- शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष व पुर्व सांसद विधायक प्रत्याशी रहे संतोष यदु से मानपुर चाँपा स्थित फिनीक्स ग्रुप आप कंपनी के कामगारो ने जिलाध्यक्ष संतोष यदु से सौजन्य मुलाकार अपनी समस्याओ को बताते हुए शिवसेना की सदस्यता दिलाने आवेदन किया था । जिसके बाद जिलाध्यक्ष संतोष यदु स्वयं पदाधिकारियो के साथ बैठक लेने पहुंचे जहाँ पर कामगार संतोष यदु को अपने बिच पाकर गदगद हो गये और गर्मजोशी से स्वीगत किया । बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया की बलौदाबाजार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कई संयंत्रो में शिवसेना के द्वारा बड़े -बड़े आंदोलन स्थानिय कामगारो को उनका हक अधिका दिलाने में सफल हुए हैं और लगातार आमजनो को उनका हक अधिकार दिलाने संतोष यदु जी व शिवसैनिक तत्पर हैं शिवसेना के संतोष यदु के इन्ही जनहितैषी कार्यो से प्रभावित होकर चाँपा मानपुर फिनिक्स ग्रुप पोल्ट्री फार्म में कार्यरत कामगारो ने जिलाध्यक्ष संतोष यदु के समक्ष शिवसेना की कामगार इकाई कामगार सेना की सदस्यता ग्रुहण किया जिनमें से ही सभी के सहमति से कामगारो में से ही चाँपा पोल्ट्री फार्म के कामगार सेना अध्यक्ष लोकनाथ पुरैना , गणेश राम निर्मलकर को उपाध्यक्ष, रिखी राम साहु सचिव , कमल वर्मा को कोषाध्यक्ष तथा अनिल वर्मा , दिलेश्वर वर्मा , भगवति पाटिल , धर्मेन्द्र यादव , राजकुमार ध्रुव , ईश्वर ध्रुव, सुंदर ध्रुव , दिनेश ध्रुव , चुनुराम माखण्डे , मकेश वर्मा , मनीष बारले , कृष्णा यादव , भुपेन्द्र यादव , प्रेमलाल ध्रुव , दुर्गेश बारले , संजय वंशकार , मनोज सोनवानी ,पुनऊ राम , खिलावन वर्मा , लालाराम यादव , कार्तिक राम साहु , दिपचंद्र साहु को कार्यकारणी सदस्य का जवाबदारी देते हुए कामगारो के हितो की रक्षा करते उनके हक अधिकार के सत्य निष्ठा कर्म वचन से कामगारो के सुख दुख में हमेशा अपने पद की गरीमा को बनाते हुए कार्य करने का शंकल्प दिलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , तिल्दा नेवरा ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , उपाध्यक्ष दिपक वर्मा , नगर अध्यक्ष दिपक बजाज एवं सैंकड़ो कामगार शामिल हुए।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण