khabar-bhatapara.in मंडी अध्यक्ष शपथ लेने पश्चात सुशील शर्मा ने प्रथम बार किया मंडी का निरीक्षण
कृषि मंत्री के दौरे का हुवा असर ,कृषि उपज मंडी भाटापारा में धान की आवक बढ़ने के साथ कीमत में हुई बढोत्तरी,नवनियुक्त अध्यक्ष ने किसानों व व्यपारियो के साथ अनाज नीलाम में लिया भाग
भाटापारा:- छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी जहां विगत कई वर्षों से भारसाधक समिति के बिना संचालित हो रही थी । जिसकी वजह से आये दिन अनाजो कि कीमत ,तौलिया ,हमाल एवँ व्यापारियो के बीच तालमेल का अभाव देखने को मिलता था और हफ़्तों तक मंडी में खरीदी का कार्य प्रभावित होने से किसान परेशान होते थे। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा किसानों से सीधे जुड़ने किसानों के बीच से ही भारसाधक समिति का गठन कर शपथ ग्रहण कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा कराया गया जिसका असर कृषि मंडी में देखने को मिला और नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अनाज नीलम परिषर में निरीक्षण करते हुए भ्रमण किया और लगभग 9 हजार बोरे धान की खरिदी कि गई जिसमें अधिकतम 1900रु क्विंटल में धान की खरीदी की गई। धान का अधिकतम मूल्य मिलने से जहाँ किसानों के चेहरे में खुशी देखने मिली वही नवनियुक्त अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी एव व्यापारी ,हमाल ,अभिकर्ता तथा कर्मचारियों में सामंजस्य बनाकर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी