भाटापारा/khabar-bhatapara.in:– एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस साल छात्रसंघ चुनाव होना सुनिश्चित हैं 2016-17 में अंतिम बार चुनाव हुवा था 6 वर्ष पहले हुवा था निर्वाचन जिसमें अधिकतर महाविद्यालय में एनएसयूआई पैनल से छात्रसंघ में जीत दर्ज की थी विवेक यदु ने आगे बताया कि हम लगातार छात्र हित छात्रों की समस्या एवं मांगो को लेकर तैयार रहते हैं कोविड समय सबसे ज्यादा छात्रों से एनएसयूआई करीबी बनाई हैं कोविड को देखते हुवे ऑनलाइन परीक्षा की मांग शासन से पूरा कराया हैं जिससे महाविद्यालय विश्वविद्यालय में जीत सुनिश्चित हैं छात्र की मांगे हो या छात्रों को जो भी समस्या हो उस समस्यों को दूर करने उनकी मांगों के लिए लड़ने हमेसा एनएसयूआई आगे रहा हैं दूसरा छात्र संगठन सिर्फ छात्रों को भटकाने का कार्य किया हैं और मैदान से नदारद रहे हैं यदु ने कहा कि इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव होते हैं तो जिले में ही नही पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा महाविद्यालय में एनएसयूआई की जीत होगी हमने तैयारियां कर रखी हैं छात्रों के बीच हम लगातार संपर्क में हैं जिले में 14 से अधिक महाविद्यालय हैं जिसमें हम छात्रों से सीधा जुड़े हुवे हैं एनएसयूआई लगातार शासन से छात्रसंघ चुनाव की मांग करते आ रही हैं कोविड के चलते जो नही हो पा रहा था इस वर्ष चुनाव होने का पुरी संभावना हैं।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार