04 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले जल जीवन मिशन का भूमिपूजन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विधायक शिवरतन शर्मा ने मंगलवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तरेंगा में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। विधायक ने ग्राम पंचायत तरेंगा में 04 करोड़ 20 लाख की लागत से स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। साथ ही साहू पारा में सीसी रोड निर्माण कार्य,पंचायत भवन आहाता निर्माण कार्य एवं वार्ड नम्बर 11 में सीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया…
विधायक शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि देश की मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक घर-घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से गांव के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण क्षेत्र में रह रही महिलाओं को सबसे अधिक राहत मिलेगी, क्योंकि कई गांवों में पीने के पानी को लेकर आज भी काफी परेशानियां हैं। महिलाओं व बेटियों को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। केंद्र सरकार की इस महती योजना से निश्चित ही लोग लाभान्वित होंगे..
उपाध्यक्ष भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रदेस की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों के साथ सरकार धोखा कर रही है. खाद की कालाबाजारी को बढ़ाने खाद की कमी बताई जा रही है. बता दें कि मानसून के साथ ही खेतों में बुआई का काम शुरू हो गया है, लेकिन कई जगहों पर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि दलाल 400 रुपये तक की मुनाफाखोरी एक बोरी पर कमा रहे हैं। कांग्रेस के सीएम, मंत्री और विधायक दिल्ली अलाकमान के पास आने जाने के नौटंकी कार्यक्रम में लगे हैं। शर्मा ने कहा कि खाद की कालाबाजारी ने किसानों के माथे पर पसीना ला दिया है। सोसायटी से खाद गायब है, किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार सत्ता सुख में व्यस्त है और किसान पस्त है…! यह दुर्भाग्यपूर्ण है..
उक्त कार्यक्रम में सरपंच कांति आडिल,उपसरपंच दसरथ आडिल, परस देवांगन,सतीश सोनी,पवन वर्मा,चंद्रप्रकाश साहू, डिगा साहू,आनंद देवांगन,नारायण साहू,कमलेश देवांगन,दिलीप चक्रधरी,रोबेन्द्र निषाद,धनेश साहू, हरिचरण यदु,भुखन यदु,आत्माराम देवांगन,गोविंद सोनी,गिरधारी सोनी, छन्नू साहू,परमेश्वर साहू,फागु ध्रुव सनिल साहू,खुलेश साहू,टिका साहू, नरेंद्र सेन, बंटी वर्म, नान्दु यदु,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपास्थित थे।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार