भाटापारा/khabar-bhatapara. in:- आज दिनांक- 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को खमरिया,भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रसंघ का गठन किया गया। जिसमें विभिन्न पदों के लिए छात्र-छात्राओं का चुनाव किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चंद्रादेवी हॉस्पिटल (बलौदा बाज़ार) के चीफ सर्जन नितिन तिवारी के कर कमलों द्वारा चयनित छात्र- छात्राओं को बेच पहनाया गया, साथ ही पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी शर्मा एवं सह-प्रबंधक संदीप गोयल व विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु रजनीश ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए चयनित छात्र- छात्राओं को अपने कर्तव्य पथ पर पूरी शिद्दत के साथ निष्पक्ष रहकर तटस्थ रहने की सलाह दी। इस दौरान, ऋषिराज झारिया (हेड बॉय) पायल किंगरानी (हेड गर्ल) अंश पगारिया (स्टूडेंट सेक्रेटरी) अर्पिता वर्मा (एकेडमिक कैप्टन) कीर्ति काछेला (कल्चरल कैप्टन) डोनेश भार्गव (स्पोर्ट्स कैप्टन) रुद्राक्ष वर्मा (डिसिप्लिन कैप्टन) आदि का इन विशिष्ट पदों के लिए चुनाव किया गया। साथ ही साथ चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन की भी नियुक्तियाँ की गईं, जिसमें “ब्रह्मपुत्र हाउस” से कैप्टन- माही पटेल (कक्षा- दसवीं) वाइस कैप्टन- ओमेश साहू (कक्षा- नौवीं) “कावेरी हाउस” से कैप्टन जितेश नायक (कक्षा-दसवीं) वाइस कैप्टन- स्नेहा गुप्ता (कक्षा-नौवीं) “नर्मदा हाउस” से कैप्टन- नम्रता पटेल (कक्षा-दसवीं) वाइस कैप्टन- धनराज सिंह (कक्षा-नौवीं) “यमुना हाउस” से कैप्टन- आँचल राज (कक्षा- दसवीं) वाइस कैप्टन- प्रज्ञा वर्मा (कक्षा- नौवीं) को नियुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि आज के इस कार्यक्रम के साथ-साथ “स्वागतम 2022” का भी आयोजन किया गया था, यह आयोजन इस वर्ष नया एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत तथा उत्साहवर्धन के लिए था, ताकि इन बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव हो सके। इन दोनों कार्यक्रमों में छात्र- छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के गतिविधि प्रभारी श्याम बहादुर एवं नूपुर सिंह, कार्यक्रम का संचालन कामेश वर्मा और अंत में कार्यक्रम के समापन की घोषणा विकास मांडवकर द्वारा किया गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार