


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शुहेला मंडल के कार्यक्रम में शामिल हुए इंजिनियर के के देवांगन, बैठक में युवा मोर्चा के सभी साथियों के साथ होने वाले आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया सभी को भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में महामहिम द्रोपदी मुर्मु जो की एनडीए भाजपा समर्थित निर्वाचित हुई उसके लिए बधाई दिया। और तत्काल में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध किया साथ ही भारत राष्ट्रपति के अपमान करने पर युवा मोर्चा शुहेला मंडल द्वारा शुहेला चौक में अधीर रंजन का पुतला दहन किया गया,बैठक में जिले के सहप्रभारी राहुल शराफ का मार्गदर्शन मिला, बैठक में जिला अध्यक्ष भा ज यू मो सुनील यदु, रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा, जिला सदस्य अदिति बघमार, रविशंकर वर्मा, हेमंत बघमार, धनी राम साहु, रामकुमार साहु, मंडल अध्यक्ष करण वर्मा एवम सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


About Author



छत्तीसगढ आज
मंदिरों में भगवान की मूर्ति को तोड़फोड़ करने वाले 02 अपचारी बालक सहित 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
4 लुटेरो ने शराब के लिए पैसे के जुगाड़ मे लुट लिया ट्रक ड्राइवर को , सुहेला पुलिस की गिरफ्त मे फंसे लुटेरे
शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार