भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा मॉडर्न स्कूल में विकासखंड स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन हुआ जहां कराटे खेल में जिला स्तर खेलने के लिए भाटापारा के अलग अलग स्कूलों के कक्षा 6वी से 12वी तक के कराटे खेलने वाले 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से कराटे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चो का जिला स्तर के लिए चयनित हुए। आलोक गुप्ता विकासखंड शालेय क्रीड़ा अधिकारी के नेतृत्व में बलौदा बाजार भाटापारा जिला कराते संघ के सचिव ऋषभ सिंह चौहान के द्वारा प्रतिस्पर्धा सफलता के साथ संपन्न हुई । जिसमें चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी का विशेष योगदान रहा। उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान क्रीडा शिक्षक परिचय मिश्रा, तरुण सेन, धीरज केशरवानी, अखिलेश कुमार, सुमन शाह, लोक सिंह दीवान, वर्षा मिरी, रमा टंडन, शुभम तिवारी, भीषम वर्मा गणेशु पाल एवं विवेक ठाकुर उपस्थित रहे।अंडर-19 में 06 बालक एवं 04 बालिकाओं अंडर-17 में 08 बालक एवं 05 बालिकाओं तथा अंडर-14 में 07 बालक एवं 05 बालिकाओं का चयन हुआ | जिनको जिला कराटे चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी सचिव नेमीचंद साहू ,कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे, प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, प्रशिक्षक महेश राजपूत, हर्ष देवांगन, तनु साहू, ओमप्रकाश यदु, योगेश ठाकुर एवं अखिलेश साहू के साथ चयनित खिलाड़ियों को बलौदा बाजार भाटापारा जिला कराटे संघ के संरक्षक शिवरतन शर्मा, संयोजक अरुण छाबड़ा, अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष नंदू साहू, सचिव ऋषभ सिंह चौहान, सह-सचिव संकेत शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुनील यदु एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण