November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा : भगवान को जिस रूप में चाहो भगवान मिल जाते है पं. प्रदीप मिश्रा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा स्व. श्री रामदयाल शर्मा एवं स्व. श्रीमती शारदा देवी शर्मा की पुण्य स्मृति में जयकिशन , किशन शर्मा,मोहन लाल शर्मा,रामरतन शर्मा,शिवरतन शर्मा (विधायक, भाटापारा), प्रेमरतन शर्मा, अश्वनी शर्मा,( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) द्वारा छत्तीसगढ़ की पावन धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध भाटापारा नगर में श्री अशोक सुंदरी शिव महापुराण कथा का ऐतिहासिक आयोजन का द्वितीय दिन बहुत ही सफल और व्यवस्थित रहा।
प्रसिद्ध कथावाचक परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से चल रहे अशोक सुंदरी शिव महापुराण कथा का आयोजन नारायणी कुंज खोलवा रोड भाटापारा में चल रहा है,..


कार्यक्रम के पूर्व भाटापारा के पेंशन संघ ने,देवांगन समाज के लोगो ने स्वागत किया.,.
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने कथा व्यास पीठ के माध्यम से कहा कि भगवान को जिस रूप में चाहो भगवान मिल जाते है,,जीवन को सरल भी आप कर सकते हो और कठिन भी आप..मिश्रा ने कहा कि कभी किसी से भगवान ने नही कहा कि मुझे सोना ,चांदी,फल ,छत्र,मिठाई या कुछ भी सामना ला कर दे,,,शिवमहापुराण कहती है कि एक लोटा जल अगर ना हो तो बेल पत्र वो भी ना हो तो शिव में चढ़ा बेल पत्र धो कर चढ़ा दो वो भी न हो तो मंदिर के शिखर का दर्शन कर ले और अगर ये भी ना हो रहा हो तो मंदिर से जो दर्शन कर के जा रहा हो उसका चेहरा ही देख लो उतना ही पुण्य प्राप्त होगा…मिश्रा जी ने व्यास पीठ से आगे कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा तुलसीदास जी ने ये इसलिए लिखा कि तुम कुछ भी जपो चाहे राम कहो शिव कहो कृष्ण कहो जो कहो पर जपो तो…
कार्यक्रम द्वितीय दिन ही वृहद पैमाने में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ,,उक्त कार्यक्रम की चर्चा नगर सहित पूरे प्रदेश सहित देश में है,,


विधायक शिवरतन शर्मा सुबह से लगातार पंडाल में घूम घूम कर लोगो की बैठने की व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया और सभी श्रद्धालुओं को कथा में आने के लिए आभार व्यक्त किया…
साथ ही आयोजक अश्वनी शर्मा ने कहा है कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है सभी श्रद्धालुओ से शिव जी की महिमा का आनंद लेने का आग्रह किया है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements