भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा में श्री आदर्श रामलीला मंडली के द्वारा सतत अंग्रेजो के शासन काल सन 1920 से रामलीला का मंचन कर भगवान राम के चरित्र की लीला लोगो को दिखा रहे है वही पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते 100 वर्ष पूर्ण करने के बाद बंद रहा जो अपने निरंतर साल में 103 वें साल का मंचन सितंबर माह की नवरात्र दुर्गा पूजन के समय भाटापारा रामलीला द्वारा किया जाएगा जिसकी रिहल्सल आरम्भ हो चुकी है,,,भाटापारा की रामलीला को बच्चो की रामलीला भी कहा जाता है जहां 5 वर्ष से बच्चे रामलीला में काम करते है और भगवान के चरित्र को जानने के साथ धर्म और साहित्यिक हिंदी का ज्ञान भी सीखते है,,,और इस वर्ष छोटे छोटे बच्चो के द्वारा राम-लक्ष्मण हनुमान के किरदारों के साथ अन्य रामायण के पात्रों को मंच पर जीने के लिए अभ्यास प्रारंभ हो चुका है वही अभी जो बच्चे रामलीला में अभिनय करना चाहते है वो भाटापारा रामलीला कार्यालय शाम 5 बजे पहुंच रामलीला में पाठ लेकर अभिनय कर सकते है । रोजाना भाटापारा रामलीला कार्यालय में 5 बजे से 8 बजे तक रिहल्सल जारी है ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी