November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा में रामलीला मंचन का अभ्यास चालू,आपको भी मिल सकता है रामलीला में अभिनय का मौका,103वें वर्ष रामलीला की तैयारी,बच्चे कर रहे अभ्यास

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा में श्री आदर्श रामलीला मंडली के द्वारा सतत अंग्रेजो के शासन काल सन 1920 से रामलीला का मंचन कर भगवान राम के चरित्र की लीला लोगो को दिखा रहे है वही पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते 100 वर्ष पूर्ण करने के बाद बंद रहा जो अपने निरंतर साल में 103 वें साल का मंचन सितंबर माह की नवरात्र दुर्गा पूजन के समय भाटापारा रामलीला द्वारा किया जाएगा जिसकी रिहल्सल आरम्भ हो चुकी है,,,भाटापारा की रामलीला को बच्चो की रामलीला भी कहा जाता है जहां 5 वर्ष से बच्चे रामलीला में काम करते है और भगवान के चरित्र को जानने के साथ धर्म और साहित्यिक हिंदी का ज्ञान भी सीखते है,,,और इस वर्ष छोटे छोटे बच्चो के द्वारा राम-लक्ष्मण हनुमान के किरदारों के साथ अन्य रामायण के पात्रों को मंच पर जीने के लिए अभ्यास प्रारंभ हो चुका है वही अभी जो बच्चे रामलीला में अभिनय करना चाहते है वो भाटापारा रामलीला कार्यालय शाम 5 बजे पहुंच रामलीला में पाठ लेकर अभिनय कर सकते है । रोजाना भाटापारा रामलीला कार्यालय में 5 बजे से 8 बजे तक रिहल्सल जारी है ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements