भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाजार भाटापारा जिले सब जूनियर एवं कैडेट ग्रेप्पलिंग ( कुश्ती) टीम ने छत्तीसगढ़ सबजूनियर एवं कैडेट ग्रेप्पलिंग चैंपियनशिप दुर्ग में अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड मेडल एवम 6 सिल्वर मेडल जीतकर चैंपियनशिप में ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया , पदक विजेता खिलाडियों में बालक वर्ग में वेदांश इदवानी सिल्वर मेडल , तेज पटेल सिल्वर मेडल ,कुनाल यदु गोल्ड मेडल , यश वलेचा सिल्वर मेडल , सागर साहू सिल्वर मेडल ,आयुष शर्मा गोल्ड मेडल , डिगेश्वर यादव गोल्ड मेडल , मनीष डहरिया गोल्ड मेडल , ज्ञानेन धृतलहरे गोल्ड मेडल , दीपज यादव गोल्ड मेडल , तुषार वैष्णव गोल्ड मेडल , वही बालिका वर्ग में सेजल यदु सिल्वर मेडल , भूमिका डोंडे गोल्ड मेडल , विनिशा वर्मा गोल्ड मेडल , मुस्कान यादव सिल्वर मेडल ,मुस्कान धृतलहरे गोल्ड मेडल , पदक विजेता खिलाडियो को ग्रेप्पलिंग कमेटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ सँरक्षक ताम्रध्वज साहू गृह एवम लोक निर्माण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,ग्रेप्पलिंग कमेटी आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हर्ष साहू , कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, सचिव उमेश साहू , कोषाध्यक्ष चिंतामणी चंद्राकर , ग्रेप्पलिंग कमेटी ऑफ बलौदाबाजार भाटापारा सचिव वर्षा मिरी कोच राजकुमार ध्रुव , शिव ध्रुव , रमा टण्डन , ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार