November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों की धरपकड़ लगातार जारी

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 654/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपियों को अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
नाम आरोपी –मुकेश टण्डन पिता गणेशराम टण्डन उम्र 24 साल निवासी दशरमा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 16/08/2022 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जैन मंदिर के सामने रामसागरा तालाब पास में एक सफेद रंग के वैगन आर कार क्रमांक CG10 AY 2221 में भारी मात्रा में बिक्री हेतु अवैध शराब परिवहन कर ले जाने वाला है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया आरोपी कार क्र. CG10 AY 2221 जैन मंदिर के सामने रामसागरा तालाब पार में शराब लोड कर जाने वाला था की घेराबन्दी का कार को रोका गया ,कार के अंदर बैठे व्यक्ति को पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश कुमार टण्डन S/O गणेश राम टण्डन उम्र 24 साल सा. दशरमा रोड वार्ड क्र. 11 ब. बाजार का होना बताया कार को चेक करने पर कार के डिक्की में 1 नीले रंग का राजश्री लिखा बैग जिसमें 150 नग देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में 180 ML भरी सीलबंद कुल 27 बल्क लीटर किमती 12000 रूपये तथा एक मटमैला रंग का फिल्टर वाला बैग जिसमें 150 नग पाव देशी मंदिरा मशाला प्रत्येक में 180 ML भरी सीलबंद कुल 300 पौवा ,27 बल्क ली. किमती 16500 रूपये कुल जुमला 54 बल्क लीटर जुमला किमती 28500 रूपये एवं एक नग वैगन आर क्र. CG 10 AY 2221 को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(2) Ex Act का पाये जाने से विधिवत दि. 16/08/22 के 20/40 बजे गिर. किया गया ।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।*
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मेघनाथ बंजारे, प्रआर 999 संजय सिंह ठाकुर, आर. 1014 का विशेष योगदान रहा

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements