भाटापारा/khabar-bhatapara. in:- भाटापारा दशहरा मैदान रावणभाठा स्थित कार्यक्रम स्थल आदिवासी समाज सम्मेलन व मावली महासभा निर्वाचित पदाधिकारीयो के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एन.एस.यू.आई. के बलौदाबाजार भाटापारा जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने मुलाकात कर सात सूत्रीय मांग पत्र दिया..बीएससी,एमएसी,एमए राजनीति विज्ञान,सीट बढ़ाई जाने हेतु,
2.बीएड डीएड महाविद्यालय बलौदाबाजार भाटापारा जिले में कही नही हैं उसकी निर्माण हेतु,
3.भाटापारा में गर्ल्स महाविद्यालय की मांग,,
4.जिले में एक मात्र ऑडोटोरियम निर्माण में रुकावट अतरिक्त राशि की मांग,
5.महाविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल को चालू करने हेतु वार्डबॉय भवन निर्माण
6.भाटापारा महाविद्यालय में पुराने जर्जर ग्रंथालय को डिस्पेच कर महाविद्यालय में ग्राउंड बड़ा करने हेतु
7.भाटापारा बीए एलएलबी महाविद्यालय में एलएलबी को मान्यता दी जाने हेतु ज्ञापन सौपा जिसमें मुख्य रूप से मोहन निषाद,अमित मार्कंडेय,हरीश लहरे,आदिल चनीजा,जित्तू यदु,विजय महिलांगे,अल्ताफ खान,मनीष पंजवानी,ईश्वर साहू,अलताब आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण