भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा समीपस्थ, अपने गांव बोड़तरा में दशहरा के दिन राम लीला और कृष्ण लीला में सामिल हुआ इंजिनियर के के देवांगन, मां नव दुर्गा का भव्य झांकी प्रस्तुत किया गया जिसका आरती इंजिनियर के देवांगन के द्वारा किया गया , मां दुर्गा की आरती कर गांव एवम छेत्र की खुशहाली की कामना किया, यह लीला गांव में कई वर्षो से चलते आ रहा है जिसको आज के नए पीढ़ी भी बहुत ही सुन्दर ढंग से कार्यक्रम को सफल किए। इसके लिए गांव के लोगो एवम लीला समिति के सभी सदस्यो को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए दिए, खास बात यह है की गांव में दशहरा के पर्व में राम लीला के साथ साथ कृष्ण लीला का भी आयोजन किया जाता है, दोनो ही लीला का आनंद लेने आस पास के गांव से भी लोग पहुंचते हैं, सबको दशहरा की बधाई देते हुए सबका आशीर्वाद लिया । लीला समिति के सदस्य फिरंता देवांगन, नदकुमार ध्रुव, रोहित ध्रुव, हीरालाल ध्रुव, मुकेश ध्रुव, संतोष यादव, तोरण ध्रुव, प्रेम ध्रुव, कमल ध्रुव, रघु ध्रुव, सेवक देवांगन, और लीला समिति के सभी सदस्यो का देवांगन ने आभार व्यक्त किया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार