
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ज्ञान, शील और एकता के मंत्र को लेकर छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इकाई- भाटापारा के समस्त नगर कार्यकारिणी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय संगोष्ठी कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में GNA कॉलेज भाटापारा के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री श्रेणिक गोलछा जी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति सजग रहें एवं वृक्ष मित्र बनकर पर्यावरण संरक्षण के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नन्द किशोर वैष्णव उपस्थित थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वृक्ष पर्यावरण की आत्मा हैं और युवाओं को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं परिषद की प्रांत छात्रा प्रमुख श्रीमती राशि त्रिवेदी ने कहा कि “विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो छात्रों को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।”
परिषद के नगर अध्यक्ष श्री सोमेश सिन्हा ने वृक्षारोपण योजना और वृक्ष मित्र अभियान के उद्देश्यों एवं विस्तार की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं नगर मंत्री श्री राजीव मिरझा ने आभार प्रदर्शन करते हुए यह संकल्प दोहराया कि एबीवीपी भाटापारा इकाई आगामी दिनों में नगर के प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज में वृक्ष मित्र अभियान को जनांदोलन बनाएगी।
इस कार्यक्रम में परिषद के सभी सक्रिय कार्यकर्ता –
संस्कार सोनी, संजू चतुर्वेदी, सुशांत नौरंगे, सौरभ राजपूत, धनंजय, पुष्पेंद्र चक्रधारी, गोविंदा कुर्रे, पृथ्वी, तृप्ति साहू, रश्मि यादव, साक्षी निर्मलकर, पायल पाल, आरती साहू, गोपाल ठाकुर, दीपक साहू, रौनक देवांगन, देव ठाकुर सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने सभी उपस्थितजनों में पर्यावरण के प्रति नव चेतना का संचार किया और परिषद की सामाजिक भूमिका को और अधिक सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।