भाटापारा/ khabar-bhatapara.in:- माँ बंजारी मीटअप ग्रुप बिरगांव (माफिया ग्रुप)के तत्वधान मे, इंस्ट्राग्राम के रील्स कलाकारों का हो रहा भव्य मीटअप और होली मिलन समारोह जिसमें,
भाटापारा के वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता और छत्तीसगढ़िया कलाकार अमित कुमार बेस्ट एंकर के रूप मे जोहार छत्तीसगढ़ फ़िल्म के मशहूर अभिनेता राज साहू के हाथो सम्मानित हुए।
जहाँ छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत के भीष्मपितामह कहे जाने वाले मोहन सुंदरानी सर और जोहार छत्तीसगढ़ फ़िल्म के हीरो, (फ़िल्म अभिनेता, डायरेक्ट) राज साहू तथा राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अश्वनी यादव, वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद डॉ. एस आर पात्रे, वार्ड क्रमांक 11के पार्षद शुशीला मारकंडे,भोजपुरी समाज जिलाध्यक्ष बीरेंद्र यादव,व छत्तीसगढ़िया कलाकार हेमंत वर्मा,सोनू यादव, सतीश कौशिक, गोलू साहू, छोटू साहू,दृष्टि यदुवंशी, काजल यदुवंशी,पूनम साहू (सिंगर, हीरोइन), उषा यादव, निधि खुराना (हीरोइन),निशा सेन (हीरोइन),पुष्पा साहू (बीमा अभिकर्ता)
साथ ही बहुत से छत्तीसगढ़ के कलाकार और हज़ारो के संख्या मे दर्शक उपस्थित थे।
वही अमित कुमार ने इस उपलब्धि को बताते हुए कहाँ की ये सफलता उन्हें बहुत लम्बे समय बाद मिली है, करीब 5 साल बाद, इससे पहले करीब 15से 20जगह मे एंकरिंग कर चुके है जिसमें से प्रमुख रूप से है,मठ पारा रायपुर मे, नया रायपुर मे,बिरगांव रायपुर मे,सिटी सेंटर मॉल रायपुर,देवरबीजा बेमेतरा मे, बिलासपुर मे,भाटापारा मे,जामुल बाजार भिलाई मे, जहाँ हज़ारो के तादाद मे व्यक्ति उपस्थित रहते है।
जिसमें उनका एंकरिंग के समय शायराना अंदाज सभी को अच्छा लगता है और सभी को अपने तरफ आकर्षित करता है। बता दे की
अमित कुमार भाटापारा के संत रविदास वार्ड के निवासी संतोष कुमार के पुत्र है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण