भाटापारा:- अनाधिकृत रूप से रेल्वें की आरक्षित और ई टिकट बनाने वाले राकेश च्वाइस सेंटर मऊ मालदा के संचालक की आरपीएफ़ भाटापारा पोस्ट की टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 नग रेल्वें की टिकट जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
रेसुब ने यह कार्यवाही जोन में चल रहे एक अभियान के तहत की है।
उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ़ पोस्ट भाटापारा प्रभारी निरीक्षक केपीएस गुर्जर ने बताया कि 12 मार्च को ए.एन सिन्हा, महानिरीक्षक, सह प्रधान, मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एवं संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर के दिशा निर्देशन में रायपुर -मंडल के भाटापारा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट एवं ई -टिकट दलालो के विरुद्ध चेकिंग, कार्यवाही के दौरान रेसुब पोस्ट भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर उप निरीक्षक बीड़ी गोस्वामी ,उनि ए जेड चौधरी, प्रआ जीएम श्रीनिवास, बीएस श्याम के साथ “पान इंडिया इंटेंसिव ड्राइव अगेंस्ट टूट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाने वाले ” राकेश चॉइस सेंटर ,मऊ-मल्दा ” के संचालक राकेश कुमार वल्द कुंजराम साकिन- ग्राम मऊ थाना नांदघाट जिला – बेमेतरा (छग) ) को रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल नग 13 रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट दो नग मोबाइल ,एक नग लैपटॉप सेट ,प्रिंटर , 02 नग पर्सनल आईडी एक नग सीएससी आईडी -एवं दुकान के कागज को मौके पर जप्त कर धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई वही आरोपी राकेश साहू के द्वारा दिये गए बयान के आधार पर उसके साथी तोरण निषाद के खिलाफ भी मामला पंजीबद्व कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास आरपीएफ़ कर रही है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में रेलवे के अनाधिकृत टिकट बनाने वाले दलालों के विरुद्ध रेसुब का अभियान लगातार जारी है!
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण