November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा:-10 लोगो ने मिलकर कर दी हत्या,शराब को लेकर हुई लड़ाई

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

khabar-bhatapara.in

मारपीट हत्या के 03 अपचारी बालक सहित कुल 09 आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

ढाबा संचालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक व प्रार्थी को मारपीट कर पहुंचाया था गंभीर चोट

आरोपियों द्वारा पहुंचाई गंभीर चोट की इलाज के दौरान मेकाहारा रायपुर में हो गई थी मृत्यु

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को किया गया जप्त

भाटापारा:- पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा मृतक, यशवंत वर्मा पिता नेतराम वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी थाना सुहेला के हत्या के 03 अपचारी बालक सहित 09 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवम एक अपचारी बालक का पता तलाश जारी है।

भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी , विजेंद्र वर्मा निवासी मल्दी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 मार्च को रात करीब 8:00 बजे अपने साथी यशवंत वर्मा, संजू वर्मा ,भीम वर्मा के साथ सोयाचिन्स, ढाबा खाना खाने गए थे जहां ढाबा के संचालक तोरण लाल बंजारे ने यहां शराब लेकर आए हो कह कर गाली गलौज करने लगे जिसे मना करने पर अपने साथियों को फोन कर ढाबा में बुलाकर मुझे व मेरे साथ गए तीनों व्यक्तियों को हाथ मुक्का बेल्ट लकड़ी के बत्ता, से मारपीट कर चोट पहुंचाए की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 124/ 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल यशवंत वर्मा जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया था जिसकी 11 मार्च को उपचार दौरान मृत्यु हो गई मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही , एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट में तथा गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में हत्या की धारा लगाते हुए 302,147,148,149 मामले के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने जुर्म करना स्वीकार किए आरोपियों के कब्जे से घटना में सामानों को जप्त कर , 06 आरोपी एवं 03 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।


अभियुक्त गण का नाम

  1. तोरण लाल बंजारे पिता कमल नारायण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर, चौकी लवन हाल ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
  2. चित्र सिंह बंजारे पिता कमल नारायण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर, चौकी लवन हाल ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
  3. ओमप्रकाश बंजारे पिता कमलनारायण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी सरखोर, चौकी लवन हाल ग्रामअर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
  4. आकाश टण्डन पिता राम लाल टण्डन उम्र 19 वर्ष ग्राम खैरताल, थाना भाटापारा ग्रामीण
  5. अरविंद घृतलहरें, पिता रामेश्वर घृतलहरें, उम्र 19 वर्ष ग्राम छुईहा थाना सिटी कोतवाली बलोदा बाजार
  6. सनी कुमार महिलांगे पिता राम महिलांगे उम्र 23 वर्षग्राम छुईहा थानासिटी कोतवाली बलोदा बाजार
  7. 03 विधि से संघर्षरत किशोर,

संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजेश सेन, संजय सोनी, नवीन कुर्रे हीतेंद्र सोनी, भुखन वर्मा , आरक्षक लोरिक शांडिल्य, रामसनेही केवट अरविंद कौशिक, देव मल्होत्रा साइबर सेल कुमार जैसवाल थाना भाटापारा ग्रामीण का का महत्वपूर्ण योगदान रहा

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements