भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- श्री रामनारायण शिक्षण समिति द्वारा संचालित “कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट” भाटापारा द्वारा नारायणी विहार परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सम्मिलित होकर किया पौधरोपण…शिवरतन शर्मा ने पौधरोपण के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक और माँ के प्रति हमारी श्रद्धा हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अनूठा तरीका भी है । माँ और प्रकृति दोनों ही जीवनदायिनी हैं, पोषण करती हैं, और बिना किसी स्वार्थ के अपनापन देती हैं । शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना माँ के प्रेम को प्रकृति के साथ जोड़ता है। यह एक जीवंत श्रद्धांजलि है, जो न केवल माँ के प्रति हमारी भावनाओं को व्यक्त करती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक उपहार है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण करना और उसे सहेजना एक सामूहिक भागीदारी और सामूहिक जिम्मेदारी पर आधारित हैं, और इनकी मूल भावना सहयोग, संरक्षण और समाज में योगदान देने की है । ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की गई थी । इसका उद्देश्य माताओं की स्मृति में पेड़ लगाने को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संहिता को बढ़ावा देना है ।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ के लिए एक पेड़, धरती के लिए एक कदम‘ ,, यह अभियान प्रकृति और मातृत्व के बीच समानता को रेखांकित करता है , क्योंकि दोनों ही जीवन का पोषण करते हैं ।
अश्वनी शर्मा ने आगे कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनूठा प्रयास है, जिसमें सभी लोग स्वस्फूर्त अपनी भागीदारी दे रहे हैं।
अश्वनी शर्मा ने सभी से एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से हम न केवल पर्यावरण को सुरक्षित करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण का उपहार देते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के संचालक मनीष शुक्ला,नगर के गणमान्यजन, समस्त शिक्षक एवं संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

More Stories
छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
मंडीश्वर महादेव मंदिर की 50 वीं वर्षगांठ आज, होगी विशेष पूजा-अर्चना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न