भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवम प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन 9 जुलाई को सरायपाली में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक अवसर सरायपाली की धरती पर पहली बार आयोजित हुआ, जिसने स्थानीय शाखाओं एवं समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों को एक मंच पर एकत्रित किया।
इस बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रशांत गांधी जी ने की। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया जी , जोन-4 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया जी, राष्ट्रीय सहायक मंत्री जोन 4 श्री रोहित काबरा जी , निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल जी, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रीना केडिया जी , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चेतन अग्रवाल जी , प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल जी , प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल जी , मंडल उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल जी एवं अन्य प्रांतीय पदाधिकारीगण ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवम तत्पश्चात सरायपाली जागृति शाखा ने पर्यावरण संरक्षण पर बहुत अच्छी एवम प्रेरणादायक प्रस्तुति प्रदान की

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा सरायपाली के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल जी , नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विश्वजीत गुप्ता जी , समाजसेवी श्री प्रखर अग्रवाल जी एवम नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मिलो पटेल जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
इस बैठक का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच सरायपाली शाखा एवं जागृति शाखा सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान एवं सशक्त मेजबानी में हुआ संपन्न हुआ । कार्यक्रम में सभी संयोजक एवं पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनके सहयोग एवं समर्पण से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं यादगार रहा।
इस अवसर पर मंच की भावी योजनाओं, संगठन की मजबूती, सामाजिक जिम्मेदारियों तथा युवा सशक्तिकरण पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
यह बैठक न केवल संगठन के संचालन के लिए दिशा तय करने वाली सिद्ध हुई, बल्कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रेरित करने का माध्यम भी बनी।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बलराम सुल्तानिया जी ने उपस्थित सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों को पद की शपथ दिलाई एवम उन्हें उनके दायित्वों से अवगत करवाया
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने मंच विस्तार पर जोर देते हुए पूर्ण निष्ठा एवम सामर्थ्य से कार्य करने की बात कही
प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी जी ने आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहां की सेवा ही हमारा परम धर्म है और हमे हमारा जीवन परमार्थ में समर्पित कर इसका सदुपयोग करना चाहिए
समाजसेवी श्री विश्वजीत गुप्ता जी ने सभी से धर्मादा निकालने और उस पैसे से नगर – समाज एवम परिवार के जरूरतमंदों को शिक्षा एवम सहयोग प्रदान करने पर जोर दिया
प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकारिणी से किसी कारणवश मुख्यधारा से कट चुकी शाखाओं एवम मंचसाथियों को पुनः मुख्यधारा में जोड़ने संगठन एवम शाखा विस्तार करने पर जोर दिया
इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति रीना केडिया जी , निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चेतन अग्रवाल , प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल , प्रांतीय कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल , पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल एवम वरिष्ठ सदस्य तथा मार्गदर्शक हरिओम अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान किया
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की पत्रिका छत्तीसगढ़ संदेश का विमोचन हुआ

More Stories
छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत शिवरतन शर्मा-अश्वनी शर्मा ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मंडीश्वर महादेव मंदिर की 50 वीं वर्षगांठ आज, होगी विशेष पूजा-अर्चना