भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- 22 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 अक्टुबर तक बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें बस्तर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर संभाग के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चैहान के मार्गदर्षन में धनंजय पाण्डेय सेंट मेरी हायर सेकंडरी स्कुल भाटापारा ने अंडर 19 में गोल्ड मेडल, प्रवीण मोहले शिवलाल मेहता स्कुल भाटापारा ने अंडर 17 में सिल्वर मेडल, कात्यायनी चैहान मार्डन इंगलिस मिडियम स्कुल भाटापारा ने अंडर 14 में ब्राउंस मेडल, दिषा साहू स्वामी आत्मानंद स्कुल भाटापारा ने अंडर 14 में ब्राउंस मेडल, गुलाबचंद साहू स्वामी आत्मानंद स्कुल भाटापारा ने अंडर 19 में ब्राउंस मेडल व विपीन साहू सेंट मेरी हायर सेकंडरी स्कुल ने अंडर 19 में ब्राउंस मेडल जीता ये सभी प्रतिभागी चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा जिला-बलौदाबाजार भाटापारा जो नगर पालिका के सामने गौराबाई बाल मंदिर प्रांगण में स्थित है में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनकी इस उपलब्धि पर जिला कराते संघ संरक्षक शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा, अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष नंदु साहू, सचिव ऋषभ सिंह चैहान कोषाध्यक्ष सुनील यदु, सह सचिव संकेत शुक्ला एवं चैम्पियन मार्षल आर्ट एकेडमी भाटापारा जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा प्रबंधक विक्रम सिंह चैहान, सचिव नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेष कुर्रे सहसचिव महेष राजपुत सहकोषाध्यक्ष यषवंत साहू सदस्य गण हर्ष देवांगन, तनु साहू, गौरव साहू प्रतीक द्विवेदी, दिक्षा पाण्डेय व अभिभावकों ने हर्ष जाहिर किया व प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की षुभकामनाएं दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण