November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का उठाया आनंद

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व राज्य की कला और संस्कृति को मिल रहा नया जीवन: सुश्री शकुन्तला साहू

राजकीय गमछा से हुआ अतिथियों का स्वागत

बलौदाबाजार-भाटापारा khabar-bhatapara. in:- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पण्डित चक्रपाणि स्कूल मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। देर रात तक छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति एवं रीति-रिवाजों पर केन्द्रित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा,विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश ध्रुव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य की 22 वीं स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है। यहां की विलुप्त होती संस्कृति, कला एवं परम्परा को पुनःस्थापित किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, कला एवं परम्परा से जुड़ रहा है। कोविड संक्रमण के दौर में भी मुख्यमंत्री ने लोगों के विकास, प्रगति एवं खुशहाली के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। हमारी सरकार की सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग उत्सवधर्मी हैं। उत्सव जीवन की पीड़ा हर लेती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया है। मुख्यमंत्री स्वयं अपने निवास में हर छत्तीसगढ़ी तीज-त्योहार को मनाकर उनका सम्मान करते हैं। समारोह को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा,विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा एवं नगरपालिका के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।
राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विकास आधारित प्रदर्शनी सजाई गई। अतिथियों ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और इसकी सराहना की। छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित गढ़कलेवा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र था। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए स्टॉल रहा। जिसमें योजनाओं पर आधारित 10 जीवंत रंगोली एवं विकास पर आधारित फ़ोटो प्रर्दशनी रहा। छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चला। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राज्योत्सव में समा बांध दिया। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से दर्शक सराबोर होते रहे। राज्योत्सव में सुर ओ चंदम अकादमी, द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य,गुरुकुल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कर्मा,सुआ नृत्य, एवं स्वपनिल बैंड की प्रस्तुति का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। राज्योत्सव में पहुंचे अतिथियों का छत्तीसगढ़ की पारम्परिक पहचान राजकीय गमछा से आत्मीय स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने स्वागत भाषण के जरिये प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु जनपद अध्यक्ष पलारी श्री खिलेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन एवं अधिकारी उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements