कसडोल/khabar-bhatapara.in:- तहसील साहू समाज कसडोल के अध्यक्ष महेन्द्र साहू के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष साहू समाज सुनील साहू का नगर कसडोल में प्रथम आगमन पर साहू समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित कर जिलाध्यक्ष साहू समाज सुनील साहू ने उपस्थित जनों का प्रणाम कर आभार जताया एवं कहा कि समाज का मान सम्मान में सब का सहयोग होना चाहिए समाज को पहले प्राथमिकता दें जिस दिन यह हो जाएगा समाज नई ऊंचाइयों में पहुंच जाएगा हम सबका दायित्व है कि समाज के बारे में चिंतन मनन करें यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए समाज के पदाधिकारी अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करें निचले स्तर के पदाधिकारियों के कारण समाज आगे बढ़ता है साहू समाज का संगठन ही उसकी मजबूती है समाज के विश्वास को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है जिला अध्यक्ष विश्वास दिलाया की आप सबके सहयोग से सलाह से मार्गदर्शन से जिला साहू संघ का संगठन चलेगा कहा ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनीराम साहू श्रीमती देवकुमारी साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष रेवाराम साहू ,तहसील अध्यक्ष कसडोल महेंद्र साहू , तहसील अध्यक्ष लवन सुशील साहू , तहसील अध्यक्ष बलोदाबाजार प्रेमनारायण साहू , नगर अध्यक्ष गुनी राम साहू ,जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ,पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र साहू , वरिष्ठ समाज सेवी गरीब दास , जीवन साहू ,द्वारिका साहू ,खिख राम साहू ,धनेश साहू , तहसील अध्यक्ष बिलाईगढ़ शनि , कमल किशोर साहू वरिष्ठ समाज सेवी संतोष साहू,तहसील कसडोल उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू , सीताराम साहू ,प्रेमलाल साहू ,लवन तहसील उपाध्यक्ष जवा बाई साहू, नगर साहू संघ के संरक्षक राजकुमार साहू , रमेश साहू ,गोपी साहू शैलेश साहू ,संतोष साहू निर्मला साहू ,जगदीश साहू सम्मेलाल साहू,गोपाल साहू , सम्मेलाल साहू , प्रमोद साहू , गोलरेलाल साहू सरपंच हसुवा ,किशोर साहू ,रामजी साहू,शिवराम साहू ,मोहन साहू ,हेतराम साहू ,पप्पू साहू ,शत्रुहन साहू ,एवं साहू समाज के पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण