November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विश्व ब्राह्मण महासभा द्वारा कुंदन भवन,नगर साहू समाज द्वारा साहू छात्रावास एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक भवन में भव्य रूप से ‘दीपावली मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ एवं विधायक शिवरतन शर्मा शामिल हुए..और 10 लाख की लागत से बनने वाले नगर साहू समाज भवन के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया….
इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने समस्त (तीनो) समाज वालो को दीवाली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सबके सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाल जीवन की कामना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली दीवाली तक आप सभी और भी समृद्ध और खुशहाल हो जाओ। इस दौरान उन्होंने हिन्दू धर्म के इस प्रमुख त्योहार की विशेषता बताते हुए कहा कि दीवाली त्योहार एक ऐसा त्योहार है, जिस पर लक्ष्मी जी की पूजा न करने वाले लोगों के घर भी लक्ष्मी बरसती है।
विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के साथ साथ हमें समाज में तीन और कार्य करने का प्रयास करना है, जिससे समाज का उद्धार हो सके। उन्होंने कहा कि् समाज मे जरूरतमंद तबके के लोगों का इलाज, उनकी पढ़ाई और बेटी का विवाह; ये तीन विशेष काम किसी भी समाज या व्यक्ति विशेष को सशक्त बनाते है। इसलिए हमें इस तीन कार्यों हेतु हमेशा आगे आना होगा जिससे सारा समाज इसके प्रति प्रेरित हो सके।
कार्यक्रम के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए यह कहा कि जबसे इस देश की बागडोर नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से पूरे भारत देश के आस्था से जुड़ी हुई हमारी सांस्कृतिक धरोहरों का जीर्णोद्धार कर समूचे भारत को वैश्विक पटल पर स्थापित किया है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है जब किसी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हजारों सालों से रुके हुए राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हो पा रहा है कि हम सब अपनी आंखों के सामने प्रभु श्री राम के दर्शन कर पाएंगे। काशी विश्वनाथ जी हो, अयोध्या के रामलला हो, महाकाल बाबा हो सभी जगह उनका पुराना वैभव लौट रहा है । एक महान राष्ट्र की संस्कृति गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपना गौरव पुनः हासिल कर रही है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements