November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जी.एन.ए. महाविद्यालय में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- वर्तमान समय में तनाव भरी दिनचर्या में मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखना बहुत ही मुश्किल कार्य होता जा रहा है। युवा निराशा का शिकार होते जा रहे है तथा आत्महत्या की ओर भी कदम बढ़ा रहे है। इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 24/11/2022 को शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा की यूथ रेडक्रॉस समिति के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला एन. सी. डी. सेल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा के तत्वाधान में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग से मोहिन्दर घृतलहरे, क्लिनिकल साइकोलाजिस्ट एवं श्री रोशनलाल साहू, सोशल वर्कर के द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों, खेलों, प्रश्नावलीआदि के माध्यम से तनाव को पहचानने, तनाव को दूर करने, मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या रोकथाम पर छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। Learning by doing के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने मनोरोगियों को पहचानना सीखा।
कार्यशाला का प्रारंभ डॉ. पूर्णिमा साहू, वरिष्ठ प्राध्यापक के स्वागत उद्बोधन से हुआ। डॉ. पूर्णिमा साहू ने जिला स्वास्थ्य विभाग एवं यूथ रेड क्रॉस समिति को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में चिंता, तनाव एवं उससे होने वाली आत्महत्याओं में कमी आयेगी। कार्यक्रम का संचालन यूथ रेडक्रॉस समिति संयोजक डॉ. निधि गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन सहसंयोजक श्री रोहन अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. मनीष कुमार सरवैया, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, श्री घनश्याम यादव, श्री बेनु जायसवाल, सुगम निषाद का सक्रिय सहयोग रहा एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राऐं एवं स्वयं सेवक सहभागी हुए ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements