
सिमगा, भाटापारा, और नांदघाट के 5 मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार 500 रुपये के नगद और सोने चांदी के आभूषण बरामद, मंदिरों में चोरी करने का ऐसा जुनून की आरोपी योगेश मसीह सायकल से आता था चोरी करने,,,भाटापारा, सिमगा और नांदघाट थाना अंतर्गत का मामला
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सिमगा, भाटापारा, नांदघाट के 5 मंदिरों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,,,,मंदिर में चोरी करने का ऐसा जुनून की बिलासपुर के परसदा ग्राम से चोरी करने सायकल चलाकर आता था आरोपी योगेश मसीह, भाटापारा, सिमगा और बेमेतरा क्षेत्र के मंदिरों में चोरी करने,,,,,सिमगा के ग्राम तरपोंगा, भाटापारा के ग्रामीण में तरेंगा, पेंड्री और भाटापारा शहर में वृंदावन कॉलोनी और बेमेतरा जिला के टेमरी के मंदिरों में चोरी के वारदात को दे चुका है अंजाम,,,,,,दानपेटियों का ताला तोड़कर नगद और भगवान की मूर्तियों में लगे सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 80 हजार की कर चुका है चोरी,,,,पुलिस ने मामले में सोने-चांदी के जेवरात और नगद 4500 सहित 60 हजार 500 की बरामदी की,,,,,,,,भाटापारा ग्रामीण थाना, शहर थाना और नांदघाट थाना अंतर्गत का मामला,,,,,,,इससे पहले बिलासपुर में सायकल से घूम-घूमकर मंदिरों में करता था चोरी, योगेश मशीह के नाम पर चोरी के 10 मामले पूर्व में है दर्ज
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।