भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- श्री शंकराचार्य विद्यापीठ टिकुलिया रोड ढाबाडीह मे वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन दिनांक 24_25 और 26 जनवरी को किया गया गणतंत्रता दिवस व बसंत पंचमी के इस अवसर पर ध्वजारोहण कर मां सरस्वती की पूजा वंदना मुख्य अतिथि व स्कूल मैनेजमेंट के साथ छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा किया गया गणतंत्रता की 74 वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया व वार्षिक खेल उत्सव का समापन कर पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी पाल भाटापारा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी थे मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा शतरंज केरम खो खो गोलाफेक कुर्सी दौड़ क्रिकेट वाह 100 मीटर रेस 400 मीटर रिले रेस जैसे खेलों का गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल व ब्रांज मेडल द्वारा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत स्कूल में होने वाले साप्ताहिक व मासिक एक्टिविटी जैसे रंगोली प्रतियोगिता अल्पना प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता जन्माष्टमी में कृष्ण बनो प्रतियोगिता इंग्लिश प्रनंसीएशन व स्पेलिंग कंटेस्ट मैथमेटिक्स डे पर मैथस मॉडल प्रतियोगिता हिंदी दिवस पर साहित्य गोष्टी आर्ट एंड क्राफ्ट पर भी छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया गया विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कर स्कूल की व्यवस्था व शिक्षकीय कार्यों की तारीफ की गई साथ ही खेल व पढ़ाई के लिए प्रेरित किया छात्र-छात्राओं का उत्साह कार्यक्रम में देखते ही बनता था स्कूल में रेड हाउस समस्त खेलों में आगे रहकर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान येलो हाउस को मिला व तीसरा स्थान ग्रीन हाउस का रहा जिन्हें रनिंग ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया झंडोत्तोलन स्कूल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक व सचिव यशवंत साहू सदस्य शरद पंसारी दीपक वर्मा एडवोकेट निमेष शुक्ला उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
देवी भागवत में तुलसी विवाह की कथा और बांटे सैकड़ो तुलसी के पौधे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा इकाई ने मनाया युवा दिवस
मेले क़ी तैयारी का जायजा लेने तुरतुरिया पहुंचे कलेक्टर