
डबल इंजन सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका का दावा फेल..ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माणधीन नाला भरभराकर गिरा …युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नगर पालिका परिषद भाटापारा अंतर्गत 15 वे वित्त आयोग मद से वार्ड 25 भाटापारा में चर्च से लेकर रेलवे क्रासिंग तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य मैसर्स निरव ट्रेडर्स के ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार करते हुवे किया जा रहा था निर्माणाधीन नाली भ्रष्टाचार का भेंट चड़कर जमींदोज हो गया ,नाली निर्माण कार्य नगरपालिका अंतर्गत आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ का दायित्व होता है कि स्थल का निरीक्षण कर कार्य करवाये किन्तु नाली निर्माण का कार्य बिना गुणवत्ता होना सीएमओ का ठेकेदार से भाईचारा याराना प्रतीत होता है क्योकि नाली निर्माण इतना आगे तक बढ़ चुका था फिर निरीक्षण कर रोक क्यो नही गया या सब मिली भगत।ऐसे अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ़ मोहन निषाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा भाटापारा ने एस. डी.एम. को ज्ञापन सौप कार्यवाही का मांग किया।। नगर पालिका परिषद भाटापारा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का नाली खराब निर्माण में रोक क्यो नही लगाया इस व्याप्त भारी भ्रष्टाचार में कही नीरव ट्रेडर्स ठेकेदार व सीएमओ को भ्रष्टाचार करने के लिए संरक्षण तो नही अगर सरंक्षण नही है तो तत्काल निरव ट्रेडर्स को ब्लैक लिस्ट करें निरव ट्रेडर्स व सीएमओ के खिलाफ एफआईआर करवा कर कार्यवाही करवाए मांग को लेकर मोहन निषाद द्वारा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी के नाम नगरपालिका भाटापारा में ज्ञापन दिए साथ ही मोहन निषाद अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा भाटापारा ने कहा है कि अगर ब्लैक लिस्ट व एफआईआर नही होता है तो आने वाले समय मे करबद्ध आंदोलन किया जायेगा।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।