
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा नगर पालिका के सामने गौरा बाई बाल मंदिर प्रांगण में स्थित चैंपियन मार्शल आर्ट अकैडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा में विभिन्न 12 वर्षों से मार्शल आर्ट का क्लासेस चल रहा है जिसमें 200 से ऊपर बालक एवं बालिका भाटापारा विकासखंड एवं अन्य बलौदा बाजार भाटापारा जिले केसे अन्य विकास खंडों एवं गांव से बालक एवं बालिका मार्शल आर्ट, करते, आत्मरक्षा की कला, अखाड़ा, श्रीलमबम,बैडमिंटन, खो खो, कबड्डी ,एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों की अभ्यास कराए जाते हैं प्रशिक्षक एवं एकेडमिक के बच्चों के द्वारा बनाया गया शिक्षक दिवस सभी अकादमी के बच्चों ने अपने सभी प्रशिक्षक गानों का आशीर्वाद लिया साथ ही साथ शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिला करते सॉन्ग जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ के महासचिव ऋषभ सिंह चौहान एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान सह सचिव महेश राजपूत, धनंजय पांडे, एकेडमी प्रशिक्षक भानु देवांगन, मोहन वर्मा, शुभ संकल्प यदि एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के स्टूडेंट में से रिचा यादव, अनुपम सोनी, हिमानी शर्मा, पावनी शर्मा, साक्षी बहल, आर्चीज विभा कोसले, वालियर साहू, अदिति कुर्रे, आयुष कुर्रे, अनन्या साहू, दिव्यंका ध्रुव ,सीनू शर्मा, आयुष सिंह, एवं एकेडमी के अन्य बच्चे मौजूद रहे।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।