
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा में दिनांक 11 सितम्बर 2025 को छ.ग. राज्य गठन के रजत जयंती अवसर पर एलुमनी समिति एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालयीन भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन कक्ष क्रमांक 35 में दोपहर 01.00 बजे आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय की एलुमनी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना अतिथि एवं प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया तत्पश्चात स्वागत गीत छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन करते हुए श्रीमती ऋतम्भरा चैहान, सहायक प्राध्यापक ने उद्बोधन हेतु प्राचार्य डाॅ. आनंद कुमार मिंज को मंच पर आमंत्रित किया। प्राचार्य महोदय द्वारा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन कराने पर धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उपस्थित समस्त सदस्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधुवाद प्रेषित किया साथ ही भविष्य में वृहद स्तर पर एलुमनी मीट कराने का आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा एलुमनी प्रकोष्ठ प्रभारी वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री गुप्तेश्वर साहू के द्वारा रखा गया, उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं को एलुमनी संगठन के महत्व को सारगर्भित रूप से प्रस्तुत किया एवं पूर्व में एलुमनी समिति द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया। एलुमनी समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल केशरवानी जी ने महाविद्यालय में बिताये पुराने समय को याद करते हुए महाविद्यालय के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की एवं वर्तमान में स्थिति में महाविद्यालय को एक व्यापक वृक्ष के रूप में स्थापित होना बताया जिसमें अनेक छात्र-छात्राएं एक ही परिसर में ज्ञान विज्ञान व कला की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम में एलुमनी समिति के उपाध्यक्ष श्री दीपक राय एवं सचिव श्री नंदकिशोर अग्रवाल भी उपस्थित रहें। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री श्रेणीक गोलछा व सदस्य श्री आशीष पुरोहित, श्री अभिषेक मिश्रा व श्री अक्षत जैन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। श्री पुरोहित ने महाविद्यालय के विकास और विस्तार में संपूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही व श्री अभिषेक मिश्रा ने महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संगठन को मजबूत नींव बताया और अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने की बात कही एवं भविष्य में उनसे मार्गदर्शन लेकर के महाविद्यालय में सुधार करने की बात कही। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय भूतपूर्व छात्र श्री रवि शर्मा ने महाविद्यालय में बिताये समय को उनके कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण समय बताया इन क्षणों में उन्होंने महाविद्यालय से बहुत सारी ज्ञान की बाते व सांस्कृतिक जानकारी एकत्रित की इसके साथ कार्यक्रम में श्री अतुल तिवारी भी मौजूद थे उन्होंने जीवन जीने में गुरूओं के योगदान के संबंध में चर्चा की एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग (पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा) प्रदान करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नंदनी थारानी, एकता ठाकुर उपस्थित रही एवं अपने अध्ययन एवं महाविद्यालयीन सफर के अनुभवों को साझा किया। वाणिज्य संकाय के निम्न पूर्व छात्र उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे- अब्दुल कादिर, दुर्गा शर्मा, साकेत वैष्णव, स्वेच्छा ठाकुर, नीतेश राठोर, अक्षत केशरवानी, आरती शर्मा, आकाश पुरोहित आदि। कार्यक्रम को गति प्रदान करने एवं खुशनुमा वातावरण बनाने डाॅ. प्रीति सोनी ने शब्दों को काव्य रूप में प्रस्तुत करते हुए भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का विवरण प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डाॅ. विकास गुलहरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. नवनीत द्विवेदी एवं अन्य सहायक प्राध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।