October 18, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तीन बच्चों ने जीता पदक

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- राजधानी रायपुर के कोटा स्थित विवेकानंद परिसर में आयोजित स्वर्गीय विजय तिवारी स्मृति राज्य स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था हर्षा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्यपाल संरक्षण आयोजन की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा मौजूद रही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह आवर्धन करते हुए कहा कि कराटे जैसा खेल ना सिर्फ आत्मरक्षा सिखाते हैं बल्कि बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं आयोजन में छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के सचिव अमर तालुकदार कोषाध्यक्ष डी रमेश,राजेश धनकर, मुरली सिंह ,राजा दुबे अनीश मनिहार, ऋषभ सिंह चौहान और आयोजन करता हर्षा साहू सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे इस आयोजन में बलोदा बाजार भाटापारा जिले के तीन बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया और तीनों बच्चों ने कांस्य पदक जीता इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिला करते सॉन्ग जिला बलौदा बाजार के महासचिव ऋषभ सिंह चौहान और साथ ही कोच मैनेजर के रूप में आर्यन सिंह का विशेष योगदान रहा तीनों बच्चे बलोदा बाजार भाटापारा जिले के वर्धमान विद्यापीठ स्कूल बलौदा बाजार के हैं 12 वर्ष बालिका में कांस्य पदक भव्या वैष्णव ने जीता 13 वर्ष बालक में कांस्य पदक आराध्य दुबे जीता 13 वर्ष बालिका में कांस्य पदक अदिति टंडन जीता यह तीन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके बलोदा बाजार भाटापारा जिले का नाम रोशन किया हैं जिला कराटे सॉन्ग महासचिव ऋषभ सिंह चौहान को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने एवं रेफरशिप और जज करने के लिए आयोजन करता के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बच्चों एवं कोच मैनेजर के इस उपलब्धि पर जिला कराते सॉन्ग बलोदा बाजार भाटापारा के संरक्षक शिवरतन शर्मा, अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष नंदू साहू,संयोजक बंटी छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील यदु, सहसचिव संकेत शुक्ला एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा से प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, सचिन नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे, सहसचिव हर्ष देवांगन, महेश राजपूत, धनंजय पांडे , एकेडमी प्रशिक्षक विपिन साहू, गौरव साहू,भानु देवांगन, मोहन वर्मा, शुभ संकल्प यदु, गुलाबचंद साहू, नीलम ध्रुव, डागेश्वर फेकर सभी ने प्रोत्साहित किया एवं उत्साह वर्धन किया ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!