बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिला बलौदाबाजार – भाटापारा का टीम शामिल हुआ 17 वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट बिलासपुर में खेल दिनांक 29/01/ 2023 से 31/01/2023 तक तीन दिवस का खेल का आयोजन किया गया था जिसमें जिला के 12 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें अर्जुनी हायर सेकेंडरी स्कूल 11वी से धनंजय कोसले , रवान हाई स्कूल 10 से शुभम डहरिया , सकरी आईटीआई से योगेश कोसले – बालिका पिंकी मनहरे और कस्तूरबा गांधी बलौदा बाजार कन्या छात्रावास से 6 खिलाड़ी गीतांजलि बंजारे ,किरण धृतलहरे ,रोहिणी पैकरा, वेदिका कोसले , दिलांजना गायकवाड, सुकन्या बंजारे , तनीषा मारकंडे, जानवी संगीले 9 बालिका खेल में शामिल हुए जिसका कोच जिला ताइक्वांडो संघ बलौदा बाजार – भाटापारा के सचिव रवि कोसले के नेतृत्व में जिला के खिलाड़ी 17 वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट सरकंडा बिलासपुर में शामिल हुए जहां पर 14 जिलों से 650 से 700 खिलाड़ी बच्चे शामिल हुए जिसमें सभी जिलों से खिलाड़ियों अपने-अपने खेल स्पर्धा दिखाएं जिसमें बलौदा बाजार जिला के बच्चे 8 मैडलों पर अपना कब्जा जमाए और जिला का नाम रोशन किया यह आयोजन प्रकृति खेल भवन सरकंडा बिलासपुर में रखा गया था जिला के इन खिलाड़ियों ने बालिका 19 वर्ष पिंकी मनहरे स्वर्ण पदक ,बालक 19 वर्ष धनंजय कोसले रजत पदक, बालक 17 वर्ष शुभम डहरिया स्वर्ण पदक ,बालिका 17 वर्ष किरण धृतलाहरे रजत पदक, बालिका 14 वर्ष वेदिका कोसले स्वर्ण पदक ,जानवी संगीले रजत पदक, दिलांजना गायकवाड कांस्य पदक, तनीषा मारकंडे कांस्य पदक इस प्रकार जिला के 8 खिलाड़ियों ने 17वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बिलासपुर में अपना खेल का दबदबा बनाकर मैडलो पर अपने नाम किया इन सभी बच्चों को हमारे जिला के खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा की वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर मैडम के द्वारा बच्चों को सब्बासी व बधाई एवं आशीर्वाद दिए और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण