बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिला मुख्यालय के समीप स्थित सोनबरसा नेचर में 6 से अधिक हिरणों के मौत की ख़बर आज सुबह से ही सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही है। जिसे वनमण्डलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए महज झूठी एवं भ्रामक अफवाह बताया। श्री अग्रवाल ने सोनबरसा में हुई 1 हिरण की मौत की सिलसिले वार जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को गाँव के कुत्तों के हमले से एक हिरण की मृत्यु की जानकारी विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर विधिवत कार्रवाई की है। उन्होंने आगें बताया कि अभी किसानो द्वारा खेत में बोये रबी फसल के चलते,हरे चारे की उपलब्धता के कारण हिरण गाँव के खेत पर विचरण करते देखे जा रहे हैl विचरण के दौरान आस पास गाँव के आवारा कुत्ते से संघर्ष के दौरान उक्त घटना घटित होती है। जो प्राकृतिक प्रवत्ति की है। पिछ्ले 20 दिनों में सोनबरसा में कोई भी शिकार की घटना घटित नहीं हुआ है
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण