November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कुत्तों के नोचने से हुई एक हिरण की मृत्यु,6 से अधिक हिरण की मृत्यु महज अफवाह- डीएफओ मयंक अग्रवाल

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिला मुख्यालय के समीप स्थित सोनबरसा नेचर में 6 से अधिक हिरणों के मौत की ख़बर आज सुबह से ही सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही है। जिसे वनमण्डलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए महज झूठी एवं भ्रामक अफवाह बताया। श्री अग्रवाल ने सोनबरसा में हुई 1 हिरण की मौत की सिलसिले वार जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को गाँव के कुत्तों के हमले से एक हिरण की मृत्यु की जानकारी विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर विधिवत कार्रवाई की है। उन्होंने आगें बताया कि अभी किसानो द्वारा खेत में बोये रबी फसल के चलते,हरे चारे की उपलब्धता के कारण हिरण गाँव के खेत पर विचरण करते देखे जा रहे हैl विचरण के दौरान आस पास गाँव के आवारा कुत्ते से संघर्ष के दौरान उक्त घटना घटित होती है। जो प्राकृतिक प्रवत्ति की है। पिछ्ले 20 दिनों में सोनबरसा में कोई भी शिकार की घटना घटित नहीं हुआ है

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements