भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- खेलो इंडिया कैडेट जुडो चयन दिल्ली में आयोजित 27 से 29 दिसंबर को हुआ था। इस खेलो इंडिया कैडेट जुडो चयन में बलौदाबाजार जिला जूडो संघ की खिलाड़ी साक्षी चौहान का चयन हुआ । और अपना बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए । बलौदा बाजार जिला जुडो संघ और छत्तीसगढ़ प्रदेश जुडो संघ का नाम रोशन किया । साथ ही खेलों इंडिया कैडेट जुडो चयन भोपाल में 7 से 10 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित है। इस प्रतियोगिता में साक्षी चौहान सामिल होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बधाई देते हुऐ मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक विधायक शिवरातन शर्मा, बलौदा बाजार जिला जुडो संघ के संरक्षक अश्वनी शर्मा, बलौदा बाजार हापकिडो संघ के संरक्षक कैलाश बलानी,बलौदा बाजार हापकिडो के अध्यक्ष रंजीत दावानी, आर के फुटान, परमानन्द सचदेव, मुरली धर, बलौद बाज़ार बॉक्सिंग संघ के संरक्षक राकेश इदवानी,बलौदा बाजार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास अड्डील, तरेंग जुडो क्लब के अध्यक्ष सतीश सोनी, जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजकुमार मल, मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयोजक सतीष तालरेजा, मनीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, जिला जूडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश राव, जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पितांबर साहू, जिला जूडो संघ के सचिव पी किरण, जिला जूडो संघ के सहसचिव अभय केसरवानी, जिला हैंडबॉल के सचिव आई श्रीधर राव, बलौदा बाजार जिला पेचक शिलाट के सचिव राहुल शर्मा, बलौदा बाजार जिला हापकिडो के सचिव यशवंत ध्रुव, जिला जूडो संघ के सदस्य नीरज मंधानी,नेहा वर्मा, नेहा साहू, युवराज साहू, कुमेश साहू ने बधाई शुभकामनाएं देकर उज्वल भविष्य की कामना की । इसकी जानकारी जिला जुडो संघ के कोच सेंसेई पी सुरेश राव ने दी
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण