भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामसागर पारा भाटापारा में किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्था के द्वारा किया गया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के द्वारा एचआईवी /एड्स के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।साथ ही साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एचआईवी एड्स के संबंध में यदि आप जागरूक होंगे तो ही आप दूसरों को भी जागरूक करेंगे। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के डायरेक्टर मंगल पाण्डेय के द्वारा बच्चों को भविष्य में और आज के परिस्थिति के अनुरूप स्वयं जागरूक होना और समाज को जागरूक करने की सख्त आवश्यकता महसूस कराया गया। हम सभी को मिलकर एचआईवी /एड्स को समाप्त करने के लिए सतत प्रयास करना बहुत जरूरी है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के संबंध में किशोरी बालिकाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया। माहवारी को लेकर कई तरह की भ्रांतियां समाज में व्याप्त हैं। माहवारी के संबंध में चर्चा ही नहीं करेंगे तो समाज में इस तरह की भ्रांतियां कैसे दूर होंगी। माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष महत्व है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्री लक्ष्मी यदु के द्वारा संस्था के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि सभी बच्चे अपने परिवार एवं आस-पड़ोस को एचआईवी एड्स के संबंध में जागरूक करें। व्याख्याता कुमार दास डहरिया जी ने बताया गया कि इस तरह कि जानकारी समय -समय पर बच्चों को मिलता रहे। जिससे बच्चे स्वस्थ के प्रति सचेत रहेंगे। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।व्याख्याता अशोक कुमार यदु एवं मुकेश कुमार साहू जी के द्वारा भी संक्रामक बिमारियों के संबंध में सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में निश्चलता पाल सहायक शिक्षक, काउन्सलर सुलोचना देवांगन, आउट रीच वर्कर बिंदेश्वरी टंडन, आउट रीच वर्कर ट्रांजिट माइग्रेंट अनिता लहरे का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण