भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के कराटे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि। 14 फरवरी 2019 में आज ही के दिन आतंकी हमला पुलवामा अटैक में शहीद हुए 40 जवानों को याद करते हुऐ भाटापारा चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालकों एवं कराटे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने बाल मंदिर प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल जलाकर उनको याद किया कराटे सीखने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच अतिथियों के रूप में सावित्री ध्रुव, विवेक यदु, मुकेश साहू, गोपाल शर्मा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद हुए और बच्चों को पुलवामा अटैक एवम शहिदों के बारे में बताते हुए बच्चों को जानकारी दी और उनसे कहा कि सदा देश हित और राष्ट्रहित में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे, आप सभी देश के भविष्य है और आपके कंधे पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है साथ ही चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक एवं उनकी टीम को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि ऐसे ही अपने देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के सम्मान को याद रखें एवं अपने कराटे सीख रहे इन बच्चों को उनके कार्यों को बताने एवं राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने की प्रेरणा दें । इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एकेडमी के संचालक व जिला कराटे संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान एकेडमी सचिव नेमीचंद साहू, सह- सचिव महेश राजपूत, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे प्रशिक्षक हर्ष देवांगन, धनंजय पांडे एवं कराटे सीखने वाले बच्चे मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार