November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

धान का समर्थन मूल्य 2800 रुपए की घोषणा करते किसानों में दौड़ी खुशी की लहर- सुनील माहेश्वरी

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- कांग्रेस के महाधिवेशन के बाद हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा का आयोजन रायपुर के जोरा मैदान में किया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाटापारा विधानसभा से हजारों की संख्या में आम जनता और कांग्रेसी सहित पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जनता को संबोधित किए। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के चुनावी वादा धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए क्विंटल पूरा करने और उसके बाद उसे बढ़ाकर 2640 रुपए प्रति क्विंटल करने की जानकारी दी। साथ फिर से वादा किया है कि चुनाव से पहले इस समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2800 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। इस घोषणा से पहुंचे हुए किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों को मिली राहत से उनमें भारी उत्साह की लहर है। जनता के बीच यह चर्चा का विषय था की कि भाजपा की रमन सरकार ₹300 किसानों को बोनस भी नहीं दे पाई लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने लगातार 5 वर्ष तक अपना वादा निभा कर किसानों का जीत दिल जीत लिया।
अधिवेशन एवं आज की सभा में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उद्बोधन से छत्तीसगढ़ की जनता और कार्यकर्ताओं में मोदी सरकार की नाकामी सामने आ गई ।
हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा में भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अगुआई में अभिनव यदु, रमेश घृतलाहरे, रामबिलास साहू, विनोद अग्रवाल, कृष्ण कुमार नायक, अमर मांडवी, बसंत भृगु, देवचरन मारकंडे, अयूब बाठिया, अशोक साहू,मंगल सींग ठाकुर, दुर्गेश तिवारी, तीरथ वर्मा, लीलू पटेल, मोनू निर्मालकर, बल्लू यदु, प्रमिला साहू, लक्ष्मी पाण्डेय, शरद खरे, कुसुम टोंडेया, चंद्रिका चतुर्वेदी, ज्योति जांगड़े, भूलिन टोंडे, भुनेश्वर शर्मा, लोकेश शर्मा, कोमल साहू, सत्यजित सेंडे, रोहित साहू, शनीय घोंसले, मनहरन वर्मा, ईश्वर पटेल, सुंदर साहू, विजय निषाद, भोगनाराय वर्मा, दुर्गेश वर्मा, भिखारी गहरे, राकेश निर्मलकर, दाऊ राम यदु, विष्णु कोसले, लोमान घृतलहरे, सनत खुटे आदि सहित हजारों की संख्या में शामिल हुए।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements