November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

युथ-20 और जी-20 वार्ता में बलौदा बाजार जिले की सहभागिता

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा:-khabar-bhatapara.in – भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार दिनांक 25 फरवरी 2023 को राज्य स्तरीय यूथ-20 जी-20 वार्ता/ जागरूकता कार्यक्रम भारतीय प्रबंधन संस्थान नवा रायपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक व अधिकारी सम्मिलित हुए। साथ ही फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, सीरिया, सूडान , लाइबेरिया इत्यादि देशों से विषय विशेषज्ञ व छात्र- छात्राएं भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिले से रासेयो जिला संगठक देवानंद बोरकर, शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा से रासेयो अधिकारी मनीष कुमार सरवैया और विधि महाविद्यालय भाटापारा से कु. सृष्टि,अजय कुमार निषाद और समीर यदु ने प्रतिनिधित्व किया।उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यूथ20 और जी20 कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के मध्य विचारों का आदान प्रदान करना ,राष्ट्र निर्माण में युवाओं की क्या भूमिका रहनी चाहिए इस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय सत्र की परिचर्चा में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा युवाओं को किस प्रकार से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जाए,उससे अवगत कराया गया। प्रश्नोत्तर सत्र में युवाओं ने अपने प्रश्न किए, विशेषज्ञ द्वारा उनका समाधान दिया गया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय सत्र की परिचर्चा में मॉडरेटर के रूप में कलेक्टर बलौदाबाजार श्री रजत बंसल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के तृतीय सत्र में अनुराग सिंह ठाकुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत शासन मुख्य अतिथि रहे और “युवा संवाद युवा मंत्री के साथ” विषय पर मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था, नशे की लत, आतंकवाद, नक्सलवाद इत्यादि विषयों पर संवाद किया। उन्होंने छग राज्य की हरियाली के साथ साथ शांति और रम्यता की प्रशंसा की।

युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य है। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया की “अमर शहीदों ने देश को आजादी दिला दी, अब आप युवा देश को नशे से आजादी दिलाएं।”

सभी सम्मिलित अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह रासेयो क्षेत्रीय निदेशक दिल्ली, ए एस कबीर रासेयो क्षेत्रीय निदेशक भोपाल म. प्र. छ. ग., सुश्री नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग छग शासन, डॉ. एल. एस. गजपाल प्रभारी रासेयो कार्यक्रम
समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित रहे । छग राज्य के एनएसएस आरडी स्वयंसेवक भी सम्मिलित रहे ।

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिले की सहभागिता होने पर डॉ. ए. आर.सी. जेम्स, प्राचार्य शासकीय दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदा बाजार, डॉ. श्रीमती विनोद शर्मा, प्राचार्य शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा ने शुभकामना प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में नरेंद्र मिर्जा और ललित कुमार का अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राध्यापक साथी में डॉ पूर्णिमा साहू, अशोक वर्मा ,गुप्तेश्वर साहू, रोहन अग्रवाल इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements