भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा में यूनिटी क्रिकेट क्लब के तत्वाधन में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के 14वे दिन सिद्धबाबा और मिनिमैक्स के बीच दुसरे राउंड का मैच खेला गया, जिसमें मिनीमैक्स ने 8 ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 102 रन का टारगेट सिद्धबाबा टीम को दिया जिसमे लक्ष्य का पिछा करते हुए सिद्धबाबा वाले 83 रन ही बना पाए। वही मिनिमैक्स के कप्तान आकिब मेमन ने 12 गेंदों में हैट्रिक 3 छक्के के साथ 32 रन की पारी खेलते हुए मज़बूत स्कोर खड़े करने मे अपनी टीम का बहुमूल्य सहयोग दिया जिसके लिए उन्हे मैच की जीत के साथ इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। आकिब को भाटापारा अल्पसंख्यक विभाग के जिला महासचिव तनवीर साह ने मेडल व इनाम वितरण किया। वही आकिब मेमन ने सभी आयोजकगण अरुण मिरी, रवि मारकंडे ,सचिन मसीह,मुकेश सिंह,विक्रांत मसीह ,अंकित बैनेट,ओमकार सिंह राजपूत, लल्लन उपाध्याय,नरु ,बऊवा,पुरषोत्तम,बल्लू,संजू,शुभम,किशन,निखिल,लावेन्द्र,आकाश,बग्गा,शिवा,सत्यप्रकास,असीस,सौरभ,रवि,डी राव,भूषण गुरुजी,विनय,राज,राकेश,संतोष,सतीस,सोहन,पिंटू,विक्रम,मोहन,पिंटू,बिल्लू,इत्यादि सम्मस्त यूनिटी क्रिकेट क्लब के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों को विजयी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।यूनिटी क्रिकेट क्लब के फाइनल मैच 5 तारिक तक मुख्यअतिथियो के उपस्थिति में सम्पन्न किया जाना है जहाँ भारी संख्या में दर्शक इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुच रहे है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव