भाटापारा में नकली शराब बनाने वाला गिरोह का भांडाफोड़,,2 नाबालिक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार,,,आरोपियों के कब्जे से नकली शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाले 10 लीटर जरीकेन,100 नग देशी शराब की शीशी,200 नग शीशी के ढक्कन,17270 रुपये की 157 पाव नकली देशी मसाला शराब और 1 मोटर सायकिल एवं 1 बोलेरो पिकअप वाहन किया ,,,आरोपियों के द्वारा बोड़तरा ग्राम में बनाया जा रहा था नकली शराब,,भाटापारा ग्रामीण थाने की कार्यवाही
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा अंतर्गत ग्राम बोड़तरा में गोपाल बांधे और नेट कुमार बांधे के घर पर नकली शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर भाटापारा ग्रामीण थाना और सायबर की संयुक्त टीम बनाकर बोड़तरा में उसके घर की चारोतरफ से घेराबंदी कर छापामार कारवाही की ,,घर के सामने 2 नाबालिक लड़के बिना नंबर के मोटरसायकल में सवार थे जिनके पास थैला था तलाशी लेने पर 100 पाव नकली देशी मसाला शराब मिला,,,दोनों नाबालिक लड़को को गिरफ्तार किया फिर पूछताछ करने पर गांव में नकली शराब बनाने के बारे में बताया पुलिस के द्वारा बांधे के घर मे छापा मारने पर नकली शराब बनाने में प्रयोग होने वाले 20 हजार रुपये कीमत की 10 लीटर जरीकेन,200 शीशी के ढक्कन,100 खाली शीशी,आधा लीटर केमिकल,17270 रुपये की 157 नग नकली देशी मसाला शराब,1 बोलेरो और 1 मोटरसाइकिल जप्त कर 2 नाबालिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया । भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत की कार्यवाही ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण