भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-विगत कई वर्षों बाद भाटापारा शहर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आरम्भ दिनांक 16 फरवरी से 5 मार्च तक कराई जा रही है जिसके मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा अध्यक्षता ,सतीस अग्रवाल निगम निगम मंडल सदस्य,विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सुनील महेश्वरी प्रदेश प्रतिनिधि,
विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रोशन हबलानी सिंधी एकेडमी सदस्य,सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगरपालिका परिषद,सीरीज जांगड़े सभापति,उसा चूटे पार्षद,सुशील सबलानी सभापति,दीपक निर्मलकर सभापति,रंजीत दवानी अध्यक्ष पोहा मिल एसीसीएसन,नरेश आर्य दाल मिल एसोसिएशन अध्यक्ष, अरुण बंटी छाबड़ा समाज सेवी,कार्यकर्ता,डॉ, विकास आडील समाज सेवी,गब्बर आर्य प्रॉपर्टी डीलर के आतिथ्य में प्रारम्भ किया गया व इनके उपस्थिति में समापन 5 फरवरी को 8 बजे फाइनल मैच किया जाना है जिसकी सूचना आयोजक समिति ने दी साथ ही मार्च को अयोजिय क्रिकेट मैच यूनिटी क्रिकेट क्लब के साथ लेजेंड इलेवन के मध्य खेल गया जिसमें यूनिटी क्रिकेट क्लब ने मैच जीता वही दूसरा मैच भी यूनिटी क्रिकेट क्लब ने आर. सी. बी. से जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई जिसके कैप्टन सचिन मसीह,एवं मेंन ऑफ द मैच विजय भारतद्वाज व डेविड घोषित रहे जिनको युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे ने मैडल व पुरस्कार के साथ सम्मानित किया वही आयोजक समिति के रवि मारकंडे,अरुण मिरी,विक्रांत मसीह,निखिल ,विनय नेताम ,मयंक,बिल्लू,भरत तिवारी ओमकार ठाकुर,मुकेश सिंह,बऊवा, शुभम बग्गा,डी.राजू, भूषण गुरुजी, नरेंद्र ब्रम्हणकर, आदि सदस्य गण उपस्थित रहे ,,।।समस्त साथी गण उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण