छग कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सुरेंद्र शर्मा रहे मुख्य अतिथि
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला बलोदाबाज़ार के गोविंद सारंग महाविद्यालय में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण युवाओं के प्रतिभा विकास का कार्य करती हैं जिसमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों योगदान के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र शर्मा छग कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्री सुरेंद्र शर्मा के अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की युवकों को संसदीय प्रक्रिया से अवगत कराता है।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने कहा कि यदि समझ सही होगी तो विचार सही होगा और विचार सही हैं तो क्रियान्वयन अच्छी सार्थक होगी। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री अर्पित तिवारी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र अच्छे विचार विषय को लेकर कार्य करता है। हर युवा को जीवन के उद्देश्य को निर्धारित कर जीना होगा तभी सफलता निश्चित होगी।भारत देश के हर युवा को यह सोचना होगा कि देश को किस दशा दिशा में लेकर जाना है हर युवा के विचार उद्देश्य का आज पूरे देश को इंतजार है।*
आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के ज़िला संगठक, देवआनंद बोरकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती गंगा की तरह पवित्र और पावन है छत्तीसगढ़ प्रेम से परिपूर्ण प्रदेश है।जीवन में तरक्की का मार्ग शिक्षा से ही प्राप्त होती है। शिक्षा वह धन है जिसमें जितना खर्च करोगे वह उतना ही बढ़ता है।
इस अवसर पर अर्पित तिवारी ने मिलेट्स के बारे में बताया की संयुक्त राष्ट्र सभा ने 2023 वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है एवं 70 से अधिक देशाओ ने इसका समर्थन किया. विश्व मे भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक है।
साथ ही युवाओं जी-20 के लक्ष्यों पर प्रकाश डाली और 20 का मुख्य थीम वसुधैव कुटुंबकम अर्थात एक पृथ्वी, एक परिवार, एक लक्ष्य जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर भविष्य के लिए एक समान उद्देश्य के लिए संपूर्ण विश्व को एक साथ लाने की दृष्टि से भारत के कार्यों का प्रतिनिधित्व करना है ताकि कोई विश्वयुद्ध ना हो और केवल एक विश्व हो कार्यक्रम में सासंद प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र यदु (अधिवक्ता), विधायक प्रतिनिधि श्री अभिषेक मिश्रा, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित कुमार, रासेयो जीएनए कॉलेज प्रो. मनीष सरवैया, रासेयो के अधिकारी डॉ. शशिकिरण कुजूर, महाविद्यालय के विद्यार्थी और सहायक अध्यापकों के द्वारा महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन, नई शिक्षा नीति, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स, के विषय को विस्तार से बतलाया गया।
कार्यक्रम बीच अलग अलग महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा छग पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा आभार व्यक्त वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री लीलेश्वर साहू के द्वारा किया गया ।
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू