February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

यूनिटी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- यूनिटी क्रिकेट क्लब के तत्वाधन में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 5 मार्च को हुवा जिसमे फाइनल मैच एम सी सी टीम के साथ यू सी सी के मध्य खेला गया जिसमें एम सी सी ने मैच जीत कर प्रथम व यू सी सी द्वितीय स्थान पर रही स्टेडियम में भारी दर्शकों के बीच मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के द्वारा फाइनल मैच के विजेता टीम के कप्तान व साथियों को 51 हजार का नगद पुरस्कार व सील्ड दिया वही द्वितीय स्थान प्राप्त टीम यू सी सी के कप्तान सचिन मसीह व साथियो को कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सतीस अग्रवाल ने 31हजार का नगद पुरस्कार व सील्ड भेट किया वही ईस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर व पूरे मैच में अपना योगदान देने वाले एमप्यार तनवीर साह, आकिब मेमन, सुमित सिंग,अविनास उपाध्याय,तुसार सचदेव,बाबा बक्स, मुकेश सिंह,अरुण,सचिन,विकारन्त,वसीम, विनय नेताम,राकेश इंदवाल,आदि को उपस्थित अतिथि गण सभापति सुशील सबलानी,सभापति दीपक निर्मलक, पार्षद प्रतिनिधि राजेश चुटे, दाल मिल एसोसिएशन अध्यक्ष रंजीत दवानी,सामाज सेवी अरुण बंटी छाबड़ा,बब्बू स्टील प्रकाश गुप्ता के द्वारा दिलाया गया वही मंच में साथ जिला कांग्रेस महासचिव सचिन शर्मा,दाऊ जी,राकु मंधान, गब्बर आर्य,सहयोग करता जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ,युवका जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे,युवका विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद,आकिब मेमन विवेक यदु,एल्डरमैन मनीष पंजवानी,आदील चनिजा,हरीश लहरे, वसीम ,रहे आयोजक गण अरुण मिरी,रवि मारकंडे,सचिन मसीह,विकारन्त मसीह,नरेंद्र ब्रम्हणकर, मुकेश सिंग,ओमोकर ठाकुर,डी राजू,भूषण गुरुजी,बिल्लू,अनिल मिश्रा, बऊवा, भरत तिवारी,निखिल मसीह,राहुल मिरी,आदि समस्त सदस्य गण रहे वही इस फाइनल मैच का लाइव प्रसारण खबर भाटापारा यु ट्यूब पोर्टल चैनल में कोमल शर्मा व बजरंग ध्रुव के द्वारा किया गया साथ ही इस मैच में अहम सहयोग करता कुशल ऑटो,एच आर ज्वेलर्स,एम टी वी, वेलनेस जिम,सिद्धि विनायक,सी के पंप,एस एस कंसल्टेंसी, ममता एडवरटाइजिंग, श्री बब्बू स्टील, वर्तिका आई टी आई,मोदी फैशन स्टूडियों,वीरेंद्र साहू,पल्टन मिष्ठान आदि,के द्वारा किया गया,वही स्टेडियम में भारी मात्रा में दर्शक इस टूर्नामेंट का भरपूर्ण लुफ्त उठाया।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements