February 7, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

अभा यदुवंशी महासभा के पदाधिकारीयो का होली मिलन रामपुर में हुआ संपन्न

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभा यदुवंशी महासभा के होली मिलन समारोह में पहुंचे यादव से के दिग्गज

Advertisements
Advertisements

जिले स्तर के पदाधिकारीयो ने रखा था आयोजन

फाग गीतो में नगाड़े की थाप पर झुमें यदुवंशी समाज के लोग

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाजार जिले के आखरी छोर पर शिवनाथ नदी किनारे रामपुर के धुमनाथ शिवमंदिर प्रांगण में अभा यदुवंशी महासभा का बलौदाबाजार – भाटापारा जिला स्तरिय होली मिलन समारोह का आयोजन धुमधाम से रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को बनाया गया था वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने किया । सुबह से लगातार मौसम खराब होने के बाद भी यादव समाज के लोगों ने बिना हार माने कार्यक्रम की तैय्यारी किया जिसमें अतिथीयों के आगमन होते ही यदुवंशी समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके पश्चात सभी ने बाबा धुमनाथ महादेव की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया जिसमें नन्हे बच्चो के द्वारा पारंपरिक वेशभुषा मे सजकर यादव नृत्य प्रस्तुत कर गढ़वा बाजा में अपनी शोर्य का प्रदर्शन किया । जिसके बाद नगाड़ो के धुन में फाग गीत प्रस्तुर कर यदुवंशी समाज के महिला पुरूष सभी जमकर झुमें अतिथी रमेश यदु जी राष्ट्रीय महासचिव अभा यदुवंशी महासभा वरिष्ट अधिवक्ता शुरेश यदु , कैलाश यदु , पार्षद पुरूषोत्म यदु पुर्व जिला पंचायत सभापति अभिनव यदु अपने आप को रोक नहीं सके और फाग गीत गाते हुए होली के रंगो में जमकर थिरके तथा सभी अतिथीयो ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अभा यदुवंशी महासभा इन्द्रजित यदु को बधाई देते हुए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन करने आग्रह किया तथा यादव समाज को नशे से दुर रहने एवं वर्गवाद त्यागकर एक दुसरे के प्रति सहयोग की भावना रखने से समाज को राजनितिक प्रतिनिधित्व मिलने पर समाज का विकाश अपने आप होने की बात कहीं । अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने जल्द ही यादव समाज के लोगों के लिए कैरिय काऊंसलिंग प्रशिक्षण का आयोजन कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा रखने वालो छात्रो को मार्गदर्शन देने तथा निर्धन परिवार के बेटियो का अभा यदुवंशी महासभा के द्वारा सामुहिक विवाह कराने आयोजन जल्द करने की बात कहीं गई । आयोजन में पुरे जिलेभर से यदुवंशी समाज के प्रमुख पदाधिकारी समेत समाजिक गण उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु , राष्ट्रीय महासचिव रमेश यदु , पुर्व जिला पंचायत सभापति अभिनव यदु , अधिवक्ता सुरेश यदु , कैलाश यदु , प्रदेश महासचिव भीखम यदु , प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यदु , मिड़ीया प्रभारी अनिल यदु , नंदकुमार यदु , पार्षद पुरूषोत्म यदु , जिलाध्यक्ष इन्द्रजित यदु , जनपद सदस्य मनहरन यदु , जिला महासचिव बलदाऊ यादव , जिला उपाध्यक्ष रेशम यदु , महिला जिलाध्यक्ष गीता यादव , ब्लाँक अध्यक्ष धिरज यादव , ब्लाँक उपाध्यक्ष दिनेश यादव , सुनिता यदु ,कानुनी सलाहकार राजेश्वरी यादव , रवि यादव ,कुमार यदु , ओमप्रकाश यदु , लतेलु यदु , मुन्ना यदु , विष्णु यदु , गोपाल यदु , रामेश्वर यदु , हेमराज यदु , रघुनंदन यदु , लक्ष्मीनारायण यदु , लक्ष्मण यदु , अशोक यदु , राजेश यदु , पिलाराम यदु , परमेश्वर यदु , पुरूषोत्तम यदु , माखन यदु , एवं सैंकड़ो यादव समाज के लोग शामिल हुए।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements