February 7, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

चैत्र नवरात्र हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती शिशु मंदिर ने निकाली शोभायात्रा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अर्जुनी/khabar-bhatapara.in:- चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में आकर्षक झांकियों के साथ नगर भ्रमण किया गया। साथ ही नगरवासियों को नववर्ष का अभिनंदन देते हुए पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई। विद्यालय के भैया बहनो द्वारा नवदुर्गा के नव स्वरूपों का झांकी ट्रैक्टर के माध्यम से निकाला गया जिसका प्रत्यक्ष दर्शन लोगो को कराया गया। जिसे भैया बहन आचार्य दीदी व दुर्गावाहिनी के बहनो के सहयोग से रैली निकाला गया। शोभायात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर बाजार चौक,वीतराग चौक,महामाया मंदिर,मावली चौक, गांधी चौक ,बस स्टैंड, कॉपरेटिव बैंक सहित विभन्न स्थानों से निकला। महामाया मंदिर प्रांगण में सरपंच के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। उक्त शोभायात्रा को डमरूधर वर्मा द्वारा भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्र वर्ष प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा,आचार्य पुरुषोत्तम लाल वर्मा,यादव राम वर्मा,वीरेंद्र वर्मा,बसंत वर्मा ,माखन लाल साहू,श्रवण निषाद, हिछाराम भरतद्वाज, किशोरी लाल ध्रुव,लक्ष्मीनारायण निषाद,दीदियों में भगवती सेन, टिकेश्वरी वर्मा,फाल्गुनी वर्मा,भागमती निषाद,कमला वर्मा,वर्षा नायक,उमेश्वरी वर्मा, सहित आचार्य रिपुसूदन श्रीवास व चैनसिंग वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements