भाटापारा में सनातन जयकारों और सामूहिक हनुमान चालीसा तथा भगवान शिव जी के रुद्राभिषेक के भव्य कार्यक्रम के साथ मनाया गया आद्य शंकराचार्य भगवान का मनाया गया जयंती
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा के मारवाड़ी कुँवा शिवमंदिर में भगवान आद्य शंकराचार्य भगवान की जयंती मनाया गया जिसमें भगवान शिव का रुद्राभिषेक ,सामूहिक हनुमान चालीसा एवं शंकराचार्य जी के तैलीय चित्र का पूजन अर्चन किया गया,जयन्ती मनाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीठ परिषद आचार्य झम्मन प्रसाद शास्त्री ने आद्य शंकराचार्य भगवान के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ऐतिहासिक एवं पौराणिक कथाओं को बताया एवँ सिर्फ धर्म ही नही अपितु हर क्षेत्र में शंकराचार्य जी के प्रयासों की जानकारी उपस्थित लोगों को कथा के माध्यम से बताया वही केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए शंकराचार्य जयंती पर सरकारी अवकाश एवँ स्कूल/कॉलेज पाठ्यक्रमों में शंकराचार्य जी की जीवन परिचय शामिल करने की मांग की जिससे भारत की एकता और अखंडता को बचाने के लिए प्रयासों को युवा जान सके ।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त