एक सप्ताह में सफाई न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा नगर के रामसागर वार्ड स्थित रेलवे अंडरब्रिज की सफाई को लेकर शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु व शिव सैनिक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां अनुविभागीय अधिकारी के गैर मौजूदगी में तहसीलदार राममुर्ती दिवान जी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लगातार दो महिने से भाटापारा नगर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व रामसागर वार्ड स्थित अंडरब्रिज की सफाई हेतु नगर पालिका परिषद को ज्ञापन पे ज्ञापन दिया जा रहा है पुर्व में दो बार ज्ञापन दिया जा चूका है साथ ही उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई थी पर अभी तक अंडरब्रिज की सफाई नहीं हो पाई है इस संबंध में लगातार स्वक्षता निरीक्षक विरेन्द्र वर्मा जी से बात हुई तो वे बोले रेलवे अंडरब्रिज रेलवे विभाग का है फिर हमलोग स्टेशन मास्टर अजय कुमार जी से बात किये तो उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग ने अंडरब्रिज को नगर पालिका परिषद को सुपुर्द कर दिया है फिर हमने विरेन्द्र वर्मा जी को फोन लगा कर कइ बार निवेदन भी किया जिसपर कहीं गाड़ी खराब है, नवरात्री पर्व है, हनुमान जयंती है या गाड़ी ड्राईवर छुट्टी पर हैं कहते टालते रहते है जो नगर पालिका की निष्क्रियता को दर्शाता है, इस अंडरब्रिज में धूल भरा पड़ा है जिसकी वजह से गुजरने वाले राहगीरों को सांस लेने में बहुत दिक्कते होती है धूल उड़कर आंखों में चला जाता है प्रशासन से आखिरी निवेदन करते हैं उक्त अंडरब्रिज की सफाई एक हफ्ते के भीतर नहीं होने की स्थिति में हम उक्त अंडरब्रिज के कचरे को नगर पालिका परिषद में फेंक देंगें, इस दौरान नगर सचिव गुलशन सेन, संतोष सेन्डे, शशांक बंजारे, रिंकू यदु मौजूद रहे
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त