भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ग्राम पंचायत धुर्राबांधा गांधी चौक युवा समिति के द्वारा इस वर्ष गर्मी तेज़ होने के कारण पानी की कमी को देखते हुए गांधी चौक के युवा साथियों ने मिलकर एक बोर में 200 सौ फीट गहर होने के बाद भी पानी की बड़ी समस्याएं बढ़ने लगा था लेबल बहुत ही कम होने लगा था इसी को देखते हुए सभी युवाओं के सहयोग से 200सौं के जगह 250 फीट तक किया 20 पाइप पहले डला था लेबल की कमी को देखते हुए 5 पाइप डाल कर बोर को चालू किया जिससे अब ग्रामीणजनो को एवं गांव के तालाब को नई जिंदगी पानी के रूप में मिल रहें हैं, साथ ही सभी युवाओं ने एक विचार रखते हुए कहा की हर एक महीने में एक बार साफसफाई करनें की बात कहा गया उक्त कार्य में, कन्हैया वर्मा, कामता वर्मा, कृपा राम वर्मा, घनश्याम वर्मा , तेज राम वर्मा, खेलन वर्मा, भुरु वर्मा, मुकेश वर्मा कोमल वर्मा, नागेश्वर वर्मा, दुर्गेश वर्मा, दिलेश्वर वर्मा, हेमंत वर्मा, जगदीश वर्मा, गितेश वर्मा, साथ साथ गांधी चौक युवा समिति के लोग शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त