


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी, पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत एवं सिन्धी महिला मंडल भाटापारा द्वारा आयोजित समर कैम्प के 13वें दिन..को योगा दिवस के रूप मे मनाया गया। जिसमें विशेष आमंत्रित योगा टीचर नीलम साहू (मास्टर इन योगा) के द्वारा योगा कैसे करना है बताया/सिखाया गया …..जितने योगा आसान करवाये गए, उसके साथ-साथ उनके क्या लाभ है यह भी बताया गया..किन्ही बीमारियो से ग्रसित लोगों को कौन कौन सा योग आसन करना चाहिए कौन सा नहीं करना चाहिए | यह भी बताया गया..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ वासुदेव ठाकुर, एवं डॉ श्रीमती विनीता गोविंदानी, उपस्थिति रही..उन्होंने भी योगा अभ्यास कर सभी का उत्साहवर्धन किया..डॉ वासुदेव ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन मे योगा क्या होता है उस पर विस्तार से बताया, कहा की योग को हमें अपने जीवन मे उतार लेना चाहिए उन्होंने समर कैम्प के लिए शुभकामनाएं दी..समिति द्वारा योगा टीचर मिस नीलम को शाल से सम्मानित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया..प्रोग्राम समाप्ति पश्चात् बच्चों को एप्पल और मिल्कशेक वितरित किया गया। योग शिविर में लगभग 150 लोगों की उपस्थिति रही… और बालोदा बाजार जिला हपकीडो संघ के संरक्षक कैलाश बलानी खेल को आगे बढ़ने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है | कार्यक्रम मे विशेष रूप से कोच सुरेश राव, परमानन्द सचदेव,अजय मंधान,शत्रुघन पारप्यानी,तरुण सचदेव, सूरज थारानी, बालोदा बाजार जिला हपकीडो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी, एवं महिला मंडल सदस्य ज्योति मोटवानी,शकुन सचदेव, कोमल थदवानी,कंचन तलरेजा, सुमन गोविंदानी, सोनिया बालानी मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडी अभय केशरवानी, राहुल शर्मा, यशवंत ध्रूव, नेहा वर्मा, नेहा साहू, युवराज साहू, द्रोपती साहू, बलराम यादव, अन्नपूर्णा देवांगन एवं तरेंगा, टिकुलिया, ग्राम के बच्चे अधिक रूप मे भी उपस्थिति थे।



About Author



छत्तीसगढ आज
भाटापारा नगपा मे कमल खिलेगा विश्वास है..बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन