February 10, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

विधायक शिवरतन शर्मा ने भेंट मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री बघेल को भाटापारा जिला बनाने की बात दिलाई याद

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री के भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के विषय को लेकर प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्व में किए गए उनके वादे याद दिलाए.
मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि आप ‘भेंट मुलाकात‘ कार्यक्रम के तहत भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 15 मई 2023 को आ रहे हैं. अभी तक प्रदेश की हर विधानसभाओं के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में यह स्पष्ट देखा गया है कि शासन एवं प्रशासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के बल पर भाजपा पार्षदों,पदाधिकारियों, एवं आम जनता को भेंट मुलाकात स्थल पर जाने से रोका जाता है, ताकि प्रशासन एवं सरकार की नाकामियां देश, प्रदेश के सामने उजागर न हो जाए. मेरी जानकारी में यह भी बात आई है कि आपके भेंट मुलाकात की पूरी स्क्रीप्ट अधिकारियों द्वारा शासन एवं प्रशासन के निर्देश पर पहले ही लिखी जाती है.
मुख्यमंत्री जी जब आप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे और वर्ष 2018 चुनाव में भाटापारा आये थे तब आपने और उससे पूर्व के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल जी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाया जाएगा पर अभी 04 साल 05 माह कांग्रेस सरकार के बीत जाने के बाद भी आपके द्वारा भाटापारा को स्वतंत्र जिला का दर्जा नही दिया गया है..आप अभी भाटापारा विधानसभा के भेट मुलाकात कार्यक्रम में आ ही रहे है तो क्या भाटापारा को स्वतंत्र जिला के वादे को पूरा करेंगे.?
विधायक शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार के समय बजट में भाटापारा नगर में प्रस्तावित 100 बिस्तर अस्पताल को आपके सरकार बनने के बाद विलोपित कर दिया गया है क्या उसकी स्वीकृति देंगे.?
वही भाटापारा विधानसभा के सिमगा नगर में उपकोषालय की मांग लगातार आपसे करते आ रहा हु जो कि आज तक लंबित है,,
उसी तरह आपके नगरीय निकाय मंत्री ने भाटापारा नगरपालिका को 05 करोड़ देने की घोषणा की थी और आपके द्वारा भी हर नगरपालिका को 05 करोड़ देने की बात कही गई थी जो अभी तक अप्राप्त है,वो राशि कब तक नगर वासियो को प्राप्त होगी..
शिक्षा के क्षेत्र में भाटापारा नगर में कन्या महाविद्यालय, ग्राम मोपका, करहीबाजार एवं दामाखेड़ा में स्वामी आत्मानन्द महाविद्यालय खोलने की मांग करता हूं और उम्मीद करता हु की आप इसे सहर्ष स्वीकार कर स्वीकृति की घोषणा करेंगे..
विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी क्या माँ मावली की पुण्य भूमि से आप प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा करेंगे. 
15 मई को भाटापारा विधानसभा के सभी जनमानस एवं कार्यकर्तोंओ के साथ मैं भी आप से भेट वार्ता करने कार्यक्रम स्थल पर उक्त सभी मांगो को लेकर पहुँचूंगा,, कृप्या आपके भेंट मुलाकात कार्यक्रम की सार्थकता को बनाए रखने के लिए भाजपा पार्षदों,पदाधिकरियों, जन प्रतिनिधियों,, आम जनता एवं आम कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का अवसर देकर उनसे सीधी बात करिए, तब सरकार का कार्य और परफार्मेंन्स आपके सामने आ पाएगा, अन्यथा प्रायोजित कार्यक्रम कर भेंट मुलाकात जैसे ढकोसला से बचने का प्रयास करें. कृपया भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के संबंध में उठाए गए विभिन्न विषयों पर आप आवश्यक निर्णय ले।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements