भाटापारा/khabar-bhatapara.in – भाटापारा जनपद पंचायत मे जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव लाया गया । भाटापारा जनपद पंचायत मे 91 ग्राम पंचायत एवं 25 जनपद सदस्य है इसके पहले दो बार अविस्वास प्रस्ताव का चुनाव रद्द हो चुका है,जिसमे एक बार स्टे भी लगाया गया था वही जनपद सदस्यो ने उपाध्यक्ष सुरेद्र यदु के नेतृत्व मे न्यायालय से स्टे हटवा कर आज दिनांक तय हुआ चुनाव का जिसमे 25 जनपद सदस्यो ने अविस्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया जिसमे भाटापारा एसडीएम लवीना पांडे पीठासीन अधिकारी के रूप मे चुनाव संपन्न कराया वही 25 का पुलिस बल , एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल , टीआई महेश ध्रुव सुरक्षा प्रदान करने मौजूद रहे वही चुनाव शांतिपुर्वक निपटा । 25 जनपद सदस्यो मे 20 मत जनपद अध्यक्ष के विपक्ष मे पडे वही पक्ष मे मात्र 5 मत पडे़ जिसके बाद जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के लिए लाया गया अविस्वास प्रस्ताव पारित हो गया एवं जनपद अध्यक्ष संगीता साहू को जनपद अध्यक्ष से हटाया गया वही जनपद अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने पर वर्तमान मे प्रभारी अध्यक्ष के रूप मे उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु जनपद को संचालन करेंगे। और उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने कहा कि जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया कर संगठात्मक विचारो का पालन करते हुए अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा। वही अध्यक्ष के लिए अविस्वास प्रस्ताव लाने का कारण पुछने पर अध्यक्ष के द्वारा वित्तिय अनिमिततता,अविस्वास एवं दुव्यवहार का आरोप लगाया।
वही सुरेंद्र यदु उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यो के समर्थको ने अविस्वास प्रस्ताव आने के बाद भाटापारा के वरिष्ठ कांग्रेसी छाया विधायक सुनील माहेश्वरी के विरोध मे लगाया नारा । जनपद मे अविस्वास प्रस्ताव आने के कांग्रेस एवं भाटापारा की राजनीतिक गलियो मे कई तरह की अटकले लगाई जा रही है ं
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण