November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

ताजिकिस्तान से लौटे भारतीय कोच परिचय का नगर आगमन पर स्वागत

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय कोच परिचय मिश्रा का भाटापारा वापसी पर जोरदार स्वागत

भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- ग्यारहवीं एशियन सीनियर कुरास चैम्पयनशिप 17 से 21 मार्च 2022 को ताजिकिस्तान मे आयोजित थी,जिसमे भाटापारा के परिचय मिश्रा भारतीय दल के कोच के रूप में शामिल हुवे।उन्होंने बताया कि उनकी टीम को एक कांस्य पदक इस प्रतियोगिता में प्राप्त हुआ,साथ ही छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी राहुल कुमार व दिव्या कुमारी कड़े संघर्ष वाले मुकाबलों में हार गए अब आने वाले एशियन गेम्स चाइना में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का देश की ओर से प्रतिनिधित्व हो और एशियन गेम्स 2022 में हम कुरास में पदक प्राप्त करे यही हमारा लक्ष्य है इस उपलब्धि पर अंतराष्ट्रीय कुरास महासंघ के उपाध्यक्ष व भारतीय कुरास महासंघ के चेयरमैन जगदीश टाइटलर भारतीय कुरास महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली ने कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रवि वर्मा , सचिव विवेक ठाकुर व छत्तीसगढ़ को बधाई दी। नगर आगमन पर परिचय मिश्रा का स्वागत करने वालो में भारतीय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सुनील यदु व खिलाड़ी आरडेन्सी स्पोर्ट्स क्लब के कोषाध्यक्ष श्रेणिक गोलछा, आशीष पुरोहित, दीपक कन्नौजे ,भूपेंद्र साहू ,हिमांशु वर्मा, दासु नारंग ,राकेश गेंदले ,परमानंद सोनवानी ,महेंद्र भारद्वाज ,द्वारिका चक्रधारी, राकेश यादव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements